जयपुरPublished: May 25, 2023 02:03:44 pm
Tanay Mishra
Earthquake On Panama-Colombia Border: पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंपों के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दुनिया में अलग-अलग जगह आए दिन ही भूकंप के मामले देखे जाते हैं। अब हाल ही में पनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया।
दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। दुनिया में आए दिन अलग-अलग जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। बुधवार, देर रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर) भूकंप का एक नया मामला सामने आया है। पनामा (Panama) और कोलंबिया (Colombia) की बॉर्डर के पास कैरेबियाई सागर में भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। इस भूकंप की जानकारी पनामा की सिविल एजेंसी ने दी। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।