
Imran Khan tweeted a false picture of Gilgit-Baltistan, deleted due to trouble
इस्लामाबाद। अपने बयानों और हरकतों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pakistan PM Imran Khan ) को कई बार शर्मसार होना पड़ा है। एक बार फिर से इमरान खान अपने एक ट्वीट को लेकर बुरे फंस गए। इसके बाद जब फजीहत हुई तो आनन-फानन ट्वीट को डिलीट कर दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रविवार को गिलगिट-बाल्टिस्तान ( Gilgit Baltistan ) की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट की। इनमें से एक तस्वीर कैलिफॉर्निया की थी। जब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हुई और इमरान खान को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर से कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। जब तक इमरान खान को अपनी गलती का अहसास हुआ तबतक सोशल मीडिया पर उनकी काफी बेइज्जती हो चुकी थी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) के गिलगिट-बाल्टिस्तान एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। ठंड का मौसम आते ही गिलगिट-बाल्टिस्तान का इलाका रंग-बिरंगे फूल-पत्तियों के कारण बहुत खूबसूरत हो जाता है। पाकिस्तान ने अवैध तरीके से इस इलाके में कब्जा कर रखा है।
गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान का अवैध कब्जा
आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) के गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। अभी बीते दिनों ही पाकिस्तान ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में जबरदस्ती चुनाव कराया था। लेकिन विपक्ष ने इमरान सरकार पर धांधली का आरोप लगाया और धांधली के बाद भी ऐसा पहली बार हुआ कि केंद्र की सत्ता में काबिज पार्टी यहां पर चुनाव जीत हासिल नहीं कर सकी।
मालूम हो कि गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में चीन अवैध तरीके से पाकिस्तान की मदद से आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रहा है। चीन 60 बिलियन अमरीकी डॉलर की मदद से CPEC (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) का निर्माण कर रहा है। भारत ने इस परियोजना पर आपत्ति जताई है।
Updated on:
07 Dec 2020 04:18 pm
Published on:
07 Dec 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
