17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, बीते साल की तुलना में छह फीसदी अधिक राशि तय की

 1,37,000 करोड़ रुपये के रक्षा बजट (Defense Budget) को शामिल किया गया है। यह बीते साल के मुकाबले 8,100 करोड़ रुपये अधिक बताया गया है।

2 min read
Google source verification
imran khan

imran khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट को बीते साल की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को नए वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने 8,48,700 करोड़ रुपये का बजट (Budget) पेश किया। इसमें 1,37,000 करोड़ रुपये के रक्षा बजट (Defense Budget) को शामिल किया गया है। यह बीते वर्ष के मुकाबले 8,100 करोड़ रुपये अधिक बताया गया है। पिछले साल रक्षा बजट 1,28,900 करोड़ रुपये का था।

Read More: आखिर क्यों G7 सम्मेलन में चीन नहीं ले रहा हिस्सा? भारत को मिल रही अहमियत

जीडीपी 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन ने नेशनल असेंबली में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के विकास कार्यक्रम (PSDP) के तहत 2,135 अरब रुपये आवंटित किए हैं। यह बीते वर्ष के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि दर लक्ष्य 4.8 फीसदी है। मगर हमने वृद्धि को गति देने के लिए जो उपाय करे, उससे फायदा मिला। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

रक्षा व्यय 1370 अरब रहने का अनुमान

पाक के बजट दस्तावेजों के अनुसार रक्षा व्यय 1,370 अरब रुपये रहने का अनुमान है। मगर इसकी जानकारी बजट दस्तावेजों में नहीं दी गई है। इसे अक्सर गोपनीय रखा जाता है।

Read More: मेहुल चोकसी को झटका : डोमिनिका की हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, फ्लाइट रिस्क को बताया बड़ी वजह

श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये

मंत्री ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20 हजार रुपये प्रति माह तय करने की घोषणा की। उन्होंने कोरोनो वायरस के टीकों की खरीद को लेकर 1.1 अरब अमरीकी डॉलर और कोविड-19 आपात कोष को लेकर 100 अरब रुपये आवंटित करने का ऐलान किया गया है। तारिन के अनुसार जलवायु परिवर्तन की रोकथाम से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 14 अरब रुपये का आवंटन किया है। इसके साथ विकास कार्यों को लेकर व्यय को 630 अरब रुपये से बढ़ाकर 900 अरब रुपये करा गया है।