scriptमारपीट व हादसों में 15 घायल पहुंचे अस्पताल, ट्रोमा वार्ड में चिकित्सक भी नहीं, परिजनों ने किया हंगामा | 15 people injured in Pali | Patrika News

मारपीट व हादसों में 15 घायल पहुंचे अस्पताल, ट्रोमा वार्ड में चिकित्सक भी नहीं, परिजनों ने किया हंगामा

locationपालीPublished: May 16, 2019 09:50:36 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड का हाल- पुलिस पहुंची, समझाइश के बाद उपचार शुरू- अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

15 people injured in Pali

मारपीट व हादसों में 15 घायल पहुंचे अस्पताल, ट्रोमा वार्ड में चिकित्सक भी नहीं, परिजनों ने किया हंगामा

पाली। बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रोमा वार्ड का हाल बुरा है। गुरुवार को एक के बाद एक मारपीट व सडक़ हादसों में 15 घायल बांगड़ अस्पताल पहुंच गए, लेकिन उस समय ट्रोमा वार्ड में एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। इससे नाराज घायलों के परिजनों ने ट्रोमा वार्ड में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस व अस्पतालकर्मियों ने समझाइश के बाद मामला शांत करवाया। इसके बाद चिकित्सक आए और उपचार शुरू हुआ।
चिकित्सक वार्ड में नहीं, परिजन करते रहे उपचार
अपराह्न करीब तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के निकट सुभाष नगर बी हाल सोसायटी नगर निवासी घीसूलाल उर्फ गुड्ड पुत्र मोतीराम भाट व हाथलाई निवासी शैतानराम भाट मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही जीप ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में घीसूलाल की मौत हो गई, जबकि शैतान राम घायल हो गया। दोनों को बांगड़ अस्पताल लाया गया। इस बीच रोहट थाना क्षेत्र के भांवरी गांव में लोडिंग जीप पलटने से घायल खुण्डावास निवासी लच्छी कंवर पत्नी किशन सिंह व शेषाराम पुत्र लक्ष्मण सरगरा घायल हो गए। इन्हें भी अस्पताल लाया गया।
इस दौरान ही रोहट के सरदारपुरा की ढाणी में दो पक्ष भिड़ गए, यहां से 11 घायलों को बांगड़ अस्पताल लाया। एक साथ 15 घायल यहां पहुंचने से वार्ड में हडक़ंप मच गया। घायलों को जब चिकित्सक नहीं दिखे तो उन्होंने हंगामा कर दिया। मरीजों के परिजन ही घायलों का उपचार करते दिखे। एक गंभीर घायल की हार्ट की पम्पिंग भी मरीज के परिजन ही कर रहे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश कर मामला शांत करवाया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में शिकायत करने के बावजूद चिकित्सक नहीं आए। घायल लच्छी कंवर को जोधपुर रैफर कर दिया गया। जबकि घीसूलाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया। शेष घायलों का उपचार जारी है। इस सम्बंध में बांगड़ अस्पताल प्रशासन कोई जवाब नहीं दिया।
जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, 16 घायल
रोहट। सरदारपुरा की ढाणी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि सरदारपुरा की ढाणी में एक पक्ष के लोग खेत की बाड़ कर रहे थे। दूसरे पक्ष ने इस पर एतराज जताया तो दोनों में लाठी व पत्थर चल गए।
आपसी मारपीट में एक पक्ष के वेलाराम पुत्र सवाराम पटेल, थानाराम पुत्र प्रभुराम पटेल, जफूराराम पुत्र प्रभुराम पटेल, ढलाराम पुत्र जफूराराम पटेल, आम्बाराम पुत्र जफूराराम पटेल घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में रैफर कर दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष में सरदारपुरा की ढाणी निवासी आसाराम पुत्र पदमाराम पटेल, भानाराम पुत्र छोगाराम पटेल, छोगाराम पुत्र नेमाराम पटेल, प्रेमाराम पुत्र जेठाराम पटेल, गजरा देवी पत्नी जोगाराम पटेल, हंजा देवी पत्नी कानाराम पटेल घायल हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए है। देर रात तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो