
भाद्राजून अस्पताल (फोटो-पत्रिका)
पाली। जिले के भाद्राजून इलाके में स्थित देवाण गांव में शुक्रवार को खेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में चल रही थ्रेशर मशीन में फंसने से 17 वर्षीय लड़की रिंकू मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रिंकू अपने परिजनों के साथ खेत में मड़ाई का काम कर रही थी। इस दौरान उसका दुपट्टा अचानक मशीन में फंस गया और देखते ही देखते वह खिंचकर थ्रेशर में जा गिरी। परिजन तुरंत मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में रिंकू को भाद्राजून अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि रिंकू पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी में भी परिवार का हाथ बंटाती थी।
सूचना मिलने पर भाद्राजून पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। अधिकारी हादसे के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।
Updated on:
10 Oct 2025 06:27 pm
Published on:
10 Oct 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
