scriptजिले में 36 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए 46 नामांकन | 46 nominations submitted by 36 candidates in district | Patrika News
पाली

जिले में 36 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए 46 नामांकन

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीNov 18, 2018 / 02:28 am

Satydev Upadhyay

जिले में 36 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए 46 नामांकन

जिले में 36 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए 46 नामांकन

पाली. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के छठे दिन शनिवार को 36 प्रत्याशियों ने 46 नामांकन प्रस्तुत किए। पाली विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों ने 4 नामांकन प्रस्तुत किए। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने 10, सुमेरपुर से 5 प्रत्याशियों ने 6, जैतारण से 10 प्रत्याशियों ने 11, बाली से 5 प्रत्याशियों ने 6 तथा सोजत विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन प्रस्तुत किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि पाली विधानसभा क्षेत्र से विशाल पुत्र मोहन लाल ने निर्दलीय व एचएसएस से तीन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया। इसी विधानसभा क्षेत्र से भागीरथराम पुत्र पोकरराम ने निर्दलीय नामांकन प्रस्तुत किया।
मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से भंवरलाल पुत्र केनाराम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दो नामांकन, पेमाराम चौधरी पुत्र घीसाराम ने आइएनसी व निर्दलीय, रजाक मोहम्मद पुत्र ताजु खां, लक्ष्मीनारायण दवे पुत्र कुन्नालाल, ललिता कालूराम ने निर्दलीय के रूप में एक-एक नामांकन प्रस्तुत किया। इसी विधानसभा क्षेत्र से गणतसिंह राजपुरोहित पुत्र कानसिंह राजपुरोहित ने एवीआइआरपी से एक, रामहरी पुत्र हरिमन ने बसपा से नामांकन प्रस्तुत किया।
बाली विधानसभा क्षेत्र से जसवंतराज पुत्र ओटरमल ने आइएनसी व निर्दलीय, महेन्द्र कुमार पुत्र विजाराम, जयपालसिंह पुत्र बाबूसिंह ने निर्दलीय, राजू गिरी पुत्र चैनजी महाराज ने बीवीएचपी से तथा दानाराम पुत्र कानाराम ने बीएसपी से नामांकन प्रस्तुत किया।

सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से सुखाराम मेघवाल पुत्र कस्तुराराम ने आइएनसी व निर्दलीय, किशोर कुमार पुत्र वासुदेव ने एनबीपी से, सोहनसिंह पुत्र भबुतसिंह ने पीटीएसएस से, विक्रम पुत्र छोगाराम ने एआइएनएचसीपी से तथा भंवरसिंह जोधा पुत्र लालसिंह जोधा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया।
जैतारण विधानसभा क्षेत्र से दिलीप चौधरी पुत्र द्वारकानाथ चौधरी ने आइएनसी से दो नामांकन प्रस्तुत किए। कालूराम पुत्र गोकलराम, सुरेन्द्र गोयल पुत्र शादुलराम, मनीष कुमार चौधरी पुत्र भैरोसिंह, विष्णु कुमार दाधिच पुत्र मदनलाल, धर्मचन्द पुत्र जोराराम, भंवरलाल पुत्र मांगीलाल, पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इसी तरह पुखराज पुत्र मोहनराम ने डीकेडी से तथा भागीरथ पुत्र बाबूलाल ने आम आदमी पार्टी से नामांकन प्रस्तुत किया।

सोजत विधानसभा क्षेत्र से शोभा राजेश ने 4 नामांकन बीजेपी से प्रस्तुत किए। इसी विधानसभा क्षेत्र से दिलीप कुमार पुत्र
मोहनलाल ने एआरजेपी से, कन्हैयालाल परिहार पुत्र पेमाराम ने बीएसपी से, मदनलाल गुडिया पुत्र लालुराम ने आरपीआई से तथा किशोर मेघवाल पुत्र मोटाराम, अन्नराज भाटी पुत्र पुुरखाराम तथा बुधाराम पुत्र कुनाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है।

Home / Pali / जिले में 36 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए 46 नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो