scriptएक को भोजन कराने बना दिए 56 पकवान | 56 dish cooked for one person | Patrika News

एक को भोजन कराने बना दिए 56 पकवान

locationपालीPublished: Nov 13, 2018 10:40:30 am

Submitted by:

Rajeev

गोवद्र्धननाथ व चारभुजा नाथ ने जीमा अन्नकूट
अग्रवाल व पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से हुआ आयोजन

pali news

एक को भोजन कराने बना दिए 56 पकवान

पाली. दीपोत्सव के बाद रामा-श्यामा से ही शहर में अन्नकूट महोत्सव की धूम मची हुई है। इसी के तहत सोमवार को अग्रवाल पंचायत व पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। अग्रवाल पंचायत की ओर से अग्रसेन वाटिका में अग्रवाल समाज, महिला मंडल व अग्रवाल मंडल के सहयोग से हुए महोत्सव में समाजबंधुओं ने विधि-विधान से गोवद्र्धनाथ का पूजन किया। उनके समक्ष कदमपाक के साथ मिठाइयों, खाजे, साकली, नमकीन आदि 56 प्रकार के व्यंजनों की झांकी सजाई। प्रभु से खुशहाली की कामना के बाद भोग चढ़ाकर शीश नवाया। इसके बाद समाजबंधुओं के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके मदनमोहन गुप्ता, ओम जयपुरिया, जगदीश गोयल, नवरतन अग्रवाल, पुखराज सिंघल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुरेश राजाराम, अनिल गुप्ता, नीलम बंसल, अशोक केडिया आदि मौजूद थे।
जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से खौड़ का वास स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। वहां समाज बंधुओं ने शाम को चारभुजानाथ का पूजन किया। चारभुजा नाथ की फूलों व आभूषणों से मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसे समाज बंधुओं के साथ मोहल्लेवासी निहारते रह गए। इसके बाद प्रभु के समक्ष कदमपाक के साथ सफेद मावा, खाजा, साकली, नमकीन, खट्टे चावल सहित 56 प्रकार के व्यंजन सजाकर भोग चढ़ाया गया। प्रभु की आरती के बाद कदमपाक के प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके अध्यक्ष शंकरलाल गोयल, मंत्री मांगीलाल डाबी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौहान, श्यामलाल दय्या, नंदकिशोर सोलंकी, गोविन्द सोलंकी, किरण दीवान आदि मौजूद थे।
पाली. रेलवे स्टेशन स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक अशोक भागवानी ने बताया कि भगवान को झूलेलाल को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया। शाम को आरती के बाद अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया।
अन्नकूट महोत्सव आज

पाली. जवाहर नगर अन्नकूट महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार को खोडिय़ा बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। समिति संरक्षक शंभुराम पटेल ने बताया कि बालाजी की आरती शाम सात बजे की जाएगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो