
वाहन से कुचलने से शख्स की मौत, हादसे के बाद पूरी तरह क्षत-विक्षत हाे गया शव
पाली। जिले के निमाज कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर शुक्रवार देर रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर निमाज पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने माैके पर मौजूद लोगों की सहायता से शव को टैम्पो से निमाज के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर समोखी के पास शुक्रवार देर रात को अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया।
शव के पूरी तरह क्षत-विक्षत हो जाने से शव की भी शिनाख्त नही हो पाई। हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। मृतक के काली पेंट व काली टीशर्ट पहन रखी हैं ।
Published on:
19 May 2018 06:43 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
