11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद प्लेन हादसे ने छीने पाली की बहू और दोहिता-दोहिती, खुशबू व शुभ-शगुन के घर में आंसुओं का सैलाब

Ahmedabad Plane Crash: हाथों में मेहंदी रचाकर पायल की रुनझुन के साथ खुशी बिखरते हुई चार माह पहले पाली आई खुशबू गुरुवार को हर किसी की आंखें नम कर गई।

पाली

Anil Prajapat

Jun 13, 2025

Khushboo-Shubh-Shagun
खुशबू, शगुन और शुभ। फोटो: पत्रिका

पाली। हाथों में मेहंदी रचाकर पायल की रुनझुन के साथ खुशी बिखरते हुई चार माह पहले पाली आई खुशबू गुरुवार को हर किसी की आंखें नम कर गई। पाली के दोहिता-दोहिती शुभ व शगुन का पूरा परिवार गम में डूब गया। अहमदाबाद से लंदन के लिए जब ये तीनों प्लेन में सवार हुए तो किसी ने नहीं सोचा था कि वे अंतिम बार उनको बाय-बाय कर रहे हैं।

उस समय तो हर किसी के दिल में था बेटी-बहू और दोहिता-दोहिती लंदन पहुंचकर वहां से मुस्कुराते हुए सेल्फी भेजेंगे, लेकिन यह हसरत उनके दिल में ही रह गई जब चंद मिनट बाद ही अहमदाबाद से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का प्लेन क्रेश हो गया।

पिता व देवर गए थे खुशबू को विदा करने

जवाहर नगर निवासी गजेन्द्रसिंह के बेटे विपुल राजपुरोहित की बहू खुशबू राजपुरोहित चार दिन पहले तक पाली थी। वह 10 जून को पीहर अराबा बालोतरा गई। वहां से पिता के साथ 11 को पाली लौटी। यहां से उसी दिन शाम पिता मदनसिंह राजपुरोहित व देवर यशपाल राजपुरोहित के साथ अहमदाबाद रवाना हुई।

उन्होंने गुरुवार को उसे खुशी के साथ लंदन रवाना किया। उसके प्लेन में जाने पर पिता मदनसिंह व देवर यशपाल वापस पाली रवाना हुए। वे अहमदाबाद से 25-30 किमी दूर पहुंचे और प्लेन क्रेश होने का समाचार सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे तुरंत वापस अहमदाबाद रवाना हुए।

उधर, ससुर गजेन्द्रसिंह व परिजन गमगीन हो गए। ससुर अपने परिजन बाबूसिंह राजपुरोहित के साथ अहमदाबाद रवाना हुए। बाबूसिंह ने बताया कि खुशबू के पति विपुल लंदन में नर्सिंग ऑफिसर है। वह उनके पास ही जा रही थी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे में मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी की मौत

माता-पिता को बेटा-बेटी कर गए अकेला

पाली के दोहिता-दोहिती शुभ मोदी (22) व शगुन मोदी (24) लंदन घूमने जा रहे थे। उदयपुर निवासी पिता संजीव मोदी व मां श्वेता मोदी ने उन दोनों को खुशी से विदा किया था। वे भी उसी प्लेन में सवार हुए थे, जो क्रेश हो गया। यह समाचार सुनने पर पाली निवासी नाना पदम डागा तुरंत बेटे अभय डागा के साथ अहमदाबाद रवाना हुए। अभय ने बताया कि उनकी बहन के दो ही बच्चे शुभ व शगुन थे। उनको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीयति ने उनसे सब कुछ छीन लिया है।

यह भी पढ़ें : पोते को देखकर खुश थे ‘उदयपुर’ के वरदीचंद, कहकर गए थे ‘कुछ ही दिनों में लौटूंगा’; किसको पता था?


यह भी पढ़ें

अहमदाबाद विमान हादसा: राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सामने आई मौत से पहले की अंतिम सेल्फी