
पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के पाली-सोजत बाइपास पर किसान केसरी पेट्रोप पम्प के निकट एक कार ने अपने माता पिता के साथ पैदल जा रहे सात साल की मासूम को चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम करीब पन्द्रह फीट दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
माता पिता के सामने मासूम की मौत से उनकी आंखों में आंसू आ गए। वे हाइवे पर ही विलाप करने लग गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार जोधपुर के चांदपोल सूरसागर निवासी बाबो भील, उसका 7 साल का पुत्र महेंद्र भील व पत्नी लक्ष्मी जोधपुर से पाली अपनी बुआ जसोदा देवी के यहां प्रसादी में भाग लेने आए।
वे किसान केसरी पेट्रोल पम्प के सामने पैदल जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से कार ने मासूम को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। इससे मासूम की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर पार्षद राकेश भाटी भी अस्पताल पहुंचे।
पिता कबाड़ी, एक सप्ताह पहले घर में जन्मी थी बेटी
पुलिस ने बताया कि मृतक महेन्द्र के पिता बाबो भील जोधपुर में कबाड़ी का काम करता है। बाबो भील के घर में 19 दिसम्बर को उनकी पत्नी लक्ष्मीदेवी ने बेटी को जन्म दिया था।
Published on:
28 Dec 2022 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
