Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता के सामने कार ने मासूम को कुचला, मौके पर हो गई मौत, पसरा मातम

एक कार ने अपने माता पिता के साथ पैदल जा रहे सात साल की मासूम को चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम करीब पन्द्रह फीट दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Dec 28, 2022

car crushed seven year old child died in pali

पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के पाली-सोजत बाइपास पर किसान केसरी पेट्रोप पम्प के निकट एक कार ने अपने माता पिता के साथ पैदल जा रहे सात साल की मासूम को चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम करीब पन्द्रह फीट दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

माता पिता के सामने मासूम की मौत से उनकी आंखों में आंसू आ गए। वे हाइवे पर ही विलाप करने लग गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार जोधपुर के चांदपोल सूरसागर निवासी बाबो भील, उसका 7 साल का पुत्र महेंद्र भील व पत्नी लक्ष्मी जोधपुर से पाली अपनी बुआ जसोदा देवी के यहां प्रसादी में भाग लेने आए।

यह भी पढ़ें : नंबर बढ़ाने के लिए छात्रा से इज्जत मांगने के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वे किसान केसरी पेट्रोल पम्प के सामने पैदल जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से कार ने मासूम को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। इससे मासूम की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर पार्षद राकेश भाटी भी अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak: बड़ा खुलासा, पेपर लीक ही नहीं फर्जी डिग्री बनवाकर भूपेंद्र लगवाता था नौकरी

पिता कबाड़ी, एक सप्ताह पहले घर में जन्मी थी बेटी
पुलिस ने बताया कि मृतक महेन्द्र के पिता बाबो भील जोधपुर में कबाड़ी का काम करता है। बाबो भील के घर में 19 दिसम्बर को उनकी पत्नी लक्ष्मीदेवी ने बेटी को जन्म दिया था।