scriptcrime in pali : एटीएम मशीन से एेसे करते थे ठगी, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा | crime in pali : Police arrest accused of ATM fraud in pali Rajasthan | Patrika News
पाली

crime in pali : एटीएम मशीन से एेसे करते थे ठगी, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा

– शातिर आरोपी ने साथियों के साथ आठ राज्यों में की वारदातें- देश के कई राज्यों में वारदातें करना कबूला

पालीJul 22, 2019 / 08:51 pm

Suresh Hemnani

crime in pali : Police arrest accused of ATM fraud in pali Rajasthan

crime in pali : एटीएम मशीन से एेसे करते थे ठगी, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा

पाली। सदर थाना पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह एटीएम क्लोन कर बैंक ग्राहकों से वारदातें करता। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में वारदात करना कबूला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार सोनाई मांझी निवासी नेमाराम सीरवी गत 21 मई को गांव के एटीएम पर रकम निकालने गया। वहां दो युवक खड़े थे। जब एटीएम मशीन से बटन नहीं दबे तो दोनों युवकों ने उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड ले लिया। उसके कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 42 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस वारदात के बाद सदर थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया। दल व साइबर सैल ने ओमपाल पुत्र तेलुराम सांसी राजपूत निवासी खाण्डा खेडी थाना नारनोद हाल रामसिंह कॉलोनी तहसील-हांसी, जिला-हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया। उसने यह वारदात करना कबूल कर ली।
खुद के पास रखते स्वैप मशीन
आरोपी अपने साथियों के साथ लग्जरी गाडिय़ों से हरियाणा से निकलते। इसने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पजांब, दिल्ली, हरियाणा में वारदातें करना कबूला है। यह गिरोह एटीएम के अन्दर जाकर एटीएम मशीन में लगे की-बोर्ड में ऑल पिन डालकर कि-पेड लॉक कर देते। इसके बाद एटीएम के अन्दर खड़े रहकर एटीएम से पैसे निकालने वाले ग्राहक के रुपए निकालने मेंं मदद का झांसा देकर उनसे एटीएम कार्ड ले लेते। इसके बाद खुद हाथ में छुपाई हुई स्वैप मशीन से एटीएम को स्वैप कर क्लोनिंग एटीएम बनाकर ग्राहक के बैंक खाते से रुपए निकाल लेते।
वारदात कर हरियाणा लौट जाते
गिरोह के आरोपी राजस्थान में चूरू, सालासर, सीकर, झुंझुनूं, नागैार, पाली में रायपुर, बर, सोजतसिटी, पाली शहर, उदयपुर होते हुए जगह-जगह पर वारदात करते। इसके बाद खुद की गाड़ी लेकर वापस हरियाणा को चले जाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो