scriptकुख्यात हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अहमदाबाद में चला रहा था ड्रग्स रैकेट | crime news | Patrika News

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अहमदाबाद में चला रहा था ड्रग्स रैकेट

locationपालीPublished: Mar 17, 2019 05:37:47 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

जोधपुर जेल से पैरोल पर छूटा था, दो साल से था फरार

crime news

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अहमदाबाद में चला रहा था ड्रग्स रैकेट

पाली। पाली पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पाली व जोधपुर पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी को बिसलपुर गांव की एक वृद्धा की हत्या व लूट के आरोप में न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जोधपुर सेंट्रल जेल से 1 माह की पैरोल पर वह छूटा था, लेकिन वह फरार हो गया। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, नकबजनी व
तस्करी के नौ मामले में कोर्ट में विचाराधीन है। फरारी के दौरान वह अहमदाबाद में ड्रग्स का रैकेट
चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अवैध दवाइयों का काम, लाखों कमाए
आरोपी जितेन्द्र वाल्मीकि ने अहमदाबाद में हॉलसेल दवाइयों का काम शुरू किया। इसकी आड़ में उसने अहमदाबाद में खांसी की कोडिन ड्रग्स का काम शुरू किया। इससे हर माह लाखों रुपए कमाता था। हाल ही में उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था, इससे उसका धंधा ठप हो गया।
बाली जेल तोड़कर भागने का भी आरोप
आरोपी जितेन्द्र पर बाली जेल तोड़कर भागने का भी आरोप है। यह आरोपी शातिर है। पुलिस की स्पेशल टीम के गौतम आचार्य, ओमप्रकाश, प्रमोद सिंह, महेश, राकेश व महेश ने इसे गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो