Death of parrots in Jaitaran of Pali : पाली जिले के जैतारण क्षेत्र के निम्बोल गांव में पिछले 2 दिनों से लगातार रात्रि में आंधी व तेज बरसात के कारण पीपल के वृक्ष पर सैकड़ों तोते व अन्य पक्षियों की मौत हो गई।
गांव के नाराराम माली ने बताया कि रात्रि में तेज हवा व बारिश के कारण व पीपल की बड़ी डाली टूट जाने के कारण सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई। नाराराम ने सभी मृत पक्षियों को एकत्र कर रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।