6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Road Accident : ट्रैक्टर ट्रोली को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ा मिनी ट्रक, मजदूर की मौत

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरटिया बोर्ड के निकट की घटना।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 09, 2023

Road Accident : ट्रैक्टर ट्रोली को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ा मिनी ट्रक, मजदूर की मौत

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक व ट्रेक्टर ट्रोली।

पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरटिया बोर्ड के निकट बुधवार को एक खड़े ट्रैक्टर को पीछे से एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे हाइवे कम्पनी के एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक केबिन में फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मजूदर का शव अस्पताल में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया बोर्ड के निकट हाइवे के बीच में डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए ट्रैक्टर खड़ा कर एक मजदूर साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान जोधपुर की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारी दी। इससे ट्रोली पलट गई और ट्रैक्टर और मिनी ट्रक दोनों डिवाइडर पर चढ़ गए। ट्रक की चपेट में आने से डिवाइडर पर खड़े ट्रैक्टर चालक बिलाड़ा हाल चोटिला निवासी पींटू उर्फ कानाराम पुत्र शक्तिदान उर्फ सेवादान राव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर एएसआई सुरजीतसिंह मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल पींटू को अपनी गाडी से रोहट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

केबिन में फंसा मिनी ट्रक चालक
हादसे में मिनी ट्रक चालक बापीनी सांवलता मथौड़ा निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र श्रीलाल विश्नोई मिनी ट्रक के केबिन में फंस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मिनी ट्रक के केबिन को तोड़ चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। हादसे के बाद मृतक के शव को पुलिस ने रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सुचना दी। परिजन के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बाल-बाल बच मजदूर
हादसे के समय हाइवे कम्पनी पर कार्य करने वाले करीब 6 से 7 मजदूर थे। जिसमें महिलाएं भी साफ-सफाई का कार्य कर रही थी। अचानक हुए हादसे से मजदूर ट्रैक्टर व मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सभी मजदूर सहम गए।