
discom office pali
सरकार जनता में बकाया एक रुपया नहीं छोड़ती है। बकायादारों पर कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाती, लेकिन सरकार अपने विभागों पर पूरी मेहरबान है। भले ही उन पर करोड़ों रुपए क्यों न बकाया हो। इसका उदाहरण है जोधपुर डिस्कॉम पाली वृत्त। जिसके बिजली खर्च का बिल सरकारी विभागों की ओर से नहीं भरा है। डिस्कॉम आठ विभागों से ही बिजली के 3092.31 लाख रुपए मांगता है। कई बार तकाजा भी कर चुका है, लेकिन किसी भी विभाग ने बिल जमा कराने की जहमत नहीं उठाई है और वित्त वर्ष पूरा होने में महज 14 दिन शेष है। ऐसे में यह बकाया राशि अगले वित्त वर्ष भी डिस्कॉम के लिए परेशानी का सबब बनी रहेगी।
64 प्रतिशत राशि नगर निकायों की
सरकारी विभागाें की बकाया राशि में सबसे अधिक जोधपुर डिस्कॉम पाली सर्कल में नगर निकायों की 64 प्रतिशत है। नगर निकायों के 1993.45 लाख रुपए बकाया है। पिछले साल जनवरी में यह राशि 1488 लाख रुपए थी। जो कम होने के बजाय इस बार करीब 505 लाख रुपए बढ़ गई है। जिसका सीधा अर्थ है पिछले वित्तीय वर्ष में भी राशि पूरी जमा नहीं करवाई गई।
नहीं तो कट जाएंगे कनेक्शन
डिस्कॉम में सरकारी विभागों के 30.90 करोड़ रुपए से अधिक बकाया को लेकर जिला कलक्टर ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने 15 मार्च को पत्र जारी कर सभी विभागों को बिजली की बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर विभागों के बिजली कनेक्शन भी कार्रवाई की जा सकती है।
इन्होंने कहा
बकाया राशि के लिए सरकारी विभागों को बिल भेजने के साथ पत्र भी भेजे है। सबसे अधिक राशि नगर निकायों में बकाया है। बकाया राशि जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है।
अजय माथुर, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम
विभागों में इतनी है बकाया राशि (लाखों में)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: 516.35
पीएचइडी की अंडरस्टेकिंग: 28.38
नगर निकाय : 1993.45
पुलिस विभाग: 48.49
सरपंचों में: 58.36
अन्य सरकारी विभाग: 343.31
केन्द्र सरकार के विभाग: 24.02
प्रशासनिक विभाग: 99.89
कुल बकाया: 3092.31
पाली नगर परिषद में इतने बकाया
कनेक्शन का नाम-मार्च 2023-वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24-कुल बकाया
15 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट-87-132.06-219.06
7.7 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट-21.52-33.59-55.11
1 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट-1.58-2.34-3.92
लाखोटिया उद्यान-5.76-13.27-19.03
रोड लाइट पीएसएल-100.22-99.22-199.44
अन्य एनडीएस एमसीपी-7.56-4.4-11.96
रोड लाइट पीएसएस-90.59-85.13-175.72
अन्य एनडीएस एमसीपी-16.76-4.26-21.02
टाउन हॉल-18.74-2.03-20.77
रोड लाइट पीएसएस-131.32-60.95-192.27
अन्य एनडीएस एमसीपी-10.81-2.77-13.58
Published on:
17 Mar 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
