11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के इस जिले में ₹2 करोड़ से अधिक का पकड़ा गया डोडा-पोस्त, गुजरात से आ रही थी बड़ी खेप

एनसीबी को अवैध डोडा तस्करी को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थी। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने गुजरात सीमा से ट्रक का पीछा किया और सांचौर में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Kamal Mishra

Aug 22, 2025

Doda-post recovered

एनसीबी की कार्रवाई में जब्त डोडा (फोटो सोर्स-पत्रिका)

पाली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर टीम ने सांचौर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से करीब 25 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। ट्रक गुजरात से राजस्थान में प्रवेश करते ही एनसीबी ने घेराबंदी कर तलाशी ली, जिसमें नशे की यह बड़ी खेप पकड़ी गई।

एनसीबी को अवैध डोडा तस्करी को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थी। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने गुजरात सीमा से ट्रक का पीछा किया और सांचौर में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान धनाऊ (बाड़मेर) निवासी खेताराम चौधरी को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी उससे पूछताछ कर रही है। अवैध डोडा की अंतरराज्यीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

छोटे तस्करों को सप्लाई की जानी थी नशे की खेप

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह खेप सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों तक सप्लाई की जानी थी। ट्रक में डोडा पोस्त की खेप झारखंड से भरी गई थी। ट्रक में तिरपाल से ढककर इसे पश्चिमी राजस्थान में पहुंचाया जा रहा था। एनसीबी की इस नेटवर्क पर एक महीने से निगरानी थी और अंततः गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।

इधर, ढाणी में भी जब्त किया 47 किलो डोडा

ऑपरेशन विषभंजन के तहत बालोतरा जिले की पचपदरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने चैकड़ियों की ढाणी गोल स्थित ढाणी पर दबिश देकर 47.585 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। मौके से आरोपी निंबाराम प्रजापत (24) निवासी चैकड़ियों की ढाणी गोल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को मिली थी सूचना

20 अगस्त को थानाधिकारी पचपदरा को टेलीफोन पर सूचना मिली कि निंबाराम के घर में भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपा कर रखा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन अलग-अलग प्लास्टिक कट्टों में कुल 47.585 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इनका कहना है

एनसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 क्विंटल डोडा बरामद किया। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे तस्करी के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। -शरण गोपीनाथ कांबले, प्रशिक्षु आईपीएस, सांचौर