
पाली। जिला प्रभारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाली को जोधपुर का भाई होने का तोहफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया है। पाली के संभाग बनने से पाली सहित आस-पास के सभी जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। सरकारी तंत्र मजबूत होगा। प्रदेश सरकार ने 1 अप्रेल से जरुरतमंदों के लिए 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में कुछ शुरुआती दिक्कतें आ सकती है। रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा कर दिया है। लोकल रूट पर इसका लाभ मिला या नहीं, इसका फीडबैक लेंगे। दिव्यांग स्कूटी के लिए आवेदन के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है। एक मई से पेंशन 1 हजार रुपए वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों के एकाउंट में आनी शुरू हो जाएगी।
राइट टू हेल्थ बिल जनता के लिए जरूरी
जूली ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं एशिया महाद्वीप में मिसाल है। राइट टू हैल्थ बिल विधानसभा में पारित किया गया है। कुछ निजी चिकित्सक इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह बिल जनता के लिए जरूरी है। प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की गारंटी देते हुए किसी भी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना पर नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। बिल को लेकर भ्रांतियां नहीं रखते हुए इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने पाली में प्रदूषण, संविदा पर नौकरी, सड़कें सुधारने के मुद्दों पर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
देश में लोकतंत्र खतरे में
जूली ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक दिन में समाप्त कर दी गई। उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया गया। अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया। राहुल ने सवाल पूछा कि अडाणी की कम्पनी में 20 हजार करोड़ रुपए निवेश किसने किए, इसका जवाब मोदी ने आज तक नहीं दिया। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है।
प्रधानमंत्री कहां चाय बेचते थे, किसी को नहीं पता
जूली ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना कहा कि लोकतंत्र के जरिए ही एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बना है। लेकिन यह कोई नहीं जानता कि कौनसे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। उनके हाथों किसने चाय पी।
Published on:
04 Apr 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
