scriptसेवाड़ी में मेला आज, धूमधाम से निकला वरघोड़ा | Fair Sewadi today, procession out of fanfare | Patrika News

सेवाड़ी में मेला आज, धूमधाम से निकला वरघोड़ा

locationपालीPublished: Mar 24, 2019 12:13:48 am

Submitted by:

vivek

सेवाड़ी खेतलाजी का लक्खी मेला आज

सेवाड़ी खेतलाजी का लक्खी मेला आज

सेवाड़ी खेतलाजी का लक्खी मेला आज

सेवाड़ी. श्रीसेवाड़ी खेतलाजी, सोनाणा खेतलाजी की जयकारों के साथ शनिवार को कस्बे में वरघोड़ा निकाला गया। भक्तराज शांतिलाल लादाजी भण्डारी के आशीर्वाद से आयोजित लक्खी मेले का शुभारम्भ वरघोड़ा निकालकर व दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।
पूर्व में चान्दी की प्रतिमा सेवाड़ी खेतलाजी, सोनाणा खेतलाजी, माताजी, घोड़े पर बैठने, हाथी पर बैठने, गुलाल उड़ाने की बोलियों के लाभार्थी बने। सजे धजे ऊं टों, रथों, घोड़ों एवं हाथियों के साथ १०८ कलश लेकर चलती बालिकाओं व गुलाल उड़ाते श्रद्घालुओं ने कस्बे की विभिन्न गलियों से वरघोड़ा निकाला। बैंड की धुन एवं ढोल के साथ श्रद्घालुओं ने आकर्षक नृत्य भी किया। शोभायात्रा में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए। ख्यातनाम कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। सरपंच मोहनलाल चौधरी, राजेन्द्र भण्डारी, कपूरचन्द परिहार, मूलचन्द, व्यापार मण्डल, युवा मण्डल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। वरघोड़े के दौरान युवाओं की टोलियों ने पूरे वातावरण में गुलाल उड़ाकर सेवाड़ी नगरी को गुलालमय बना दिया।
मेला आज
रविवार को लक्खी मेले का आयोजन होगा। दोपहर में गेर नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। मेला दिवस पर ११ बजे से महाप्रसादी होगी। मेले को लेकर कस्बे के मुख्य मार्ग व मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेले के आयोजन में गजाराम जाट अध्यक्ष, जेठमल परिहार, सांकलचन्द लौहार, खुशेन्द्रभाई जोशी, रताराम मीणा, गणेशराम गर्ग, पुखराज डी. पालीवाल, रताराम घांची व सुरेन्द्रसिंह राठौड़, कार्यकारिणी सदस्यग एवं समस्त ट्रस्ट मण्डल, अर्बुदा माता भक्त परिवार व ग्रामवासी सेवाड़ी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
जूनीधाम सोनाणा खेतलाजी का मेला 5 को
नारलाई. जूनीधाम सोनाणा खेतलाजी पाट स्थान का दो दिवसीय वार्षिक मेला 5 अप्रेल से भक्ति संध्या के साथ भरेगा। सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष मुकेशसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार सोनाणा खेतलाजी के मेला लाभार्थी कान्तिलाल जवेरचन्दजी पुनममिया लाटाडा निवासी होंगे। मेले के अवसर पर सोनाणा खेतलाजी की महाआरती मेहन्दी, बन्दोली के साथ रात्रि में आशा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा। ५ अप्रेल की रात्रि में भक्ति संध्या होगी। जिसमें जोग भारती, श्याम पालीवाल, नरेश प्रजापति, आशा वैष्णव, नीता नायक सहित अन्य कलाकार अपने प्रोग्राम पेश करेंगे। 6 अप्रेल की सुबह ध्वजा चढाई जाएगी। वरघोड़ा निकाला जाएगा। आयोजन को लेकर सोनाणा ट्रस्ट कमेटी के नेतृत्व में तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं।
मेला आयोजन को लेकर किया मंथन
देसूरी. सारंगवास खेतलाजी धाम पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट प्रांगण में आना, सारंगवास, सोनाणा, शोभावास गांवों सहित श्रीसोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास के ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आयोजन की जिम्मेदारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रतण जणवा ने कहा कि भक्तराज शांतिलालजी भण्डारी की प्रेरणा से ट्रस्ट के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया के तत्वावधान में श्रीसोनाणा खेतलाजी सारंगवास का दो दिवसीय मेला 6 अप्रेल की सुबह 10 बजे वरघोड़ा के साथ शुरू होगा। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 7 अप्रेल को विभिन्न जिलों से आई गेरों द्वारा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेले में देशभर से भक्त शिकरत करेेंगे। उन्होंने चारों गांवों के ग्रामीणों से मेले के सफल आयोजन को लेकर सुझाव देने का आग्रह करते हुए इसको सफल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो