
पाली। देश में खौफ फैलाने वाले गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई का अमूमन शांत रहने वाले मारवाड़-गोडवाड़ में नेटवर्क चल रहा है, यह पुलिस व आमजन की नींद उड़ा रहा है। फिरौती लेकर फायरिंग करने, अवैध बजरी खनन व लूट जैसी वारदातों को लॉरेंस की गैंग यहां अंजाम दे रही है। पाली जिले में हाल ही में ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इस गिरोह को तोड़ने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। इसमें लॉरेंस के गिरोह से जुड़े लोगों व फॉलोवर्स को निशाना बनाया जाएगा।
पाली का ढाबा संचालक दिलीप जुड़ा लॉरेंस गैंग से, 45 लाख की डकैती
जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र के सरदारपुरा बी रोड पर हवाला कारोबारी का ऑफिस है, गत दिनों यहां कर्मचारी को बंधक बनाकर 45 लाख रुपए डकैती करने के आरोप में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी, पाली में वेंकटेश मार्ग निवासी दिलीप कुमार (34) पुत्र अशोक और खोखरिया में कूड़ निवासी सुनील उर्फ बिट्टू (25) पुत्र मोमराज बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। पाली का दिलीप पाली-जोधपुर हाइवे पर घुमटी के निकट ढाबा चलाता है। यहां से उसकी पहचान लॉरेंस गैंग के पवन से हुई और वारदात में शामिल हो गया। दिलीप पर रैकी करने का आरोप है। दिलीप के मोबाइल की डिटेल पुलिस निकालकर पता कर रही है कि वह और किससे जुड़ा हुआ है। आरोपी पवन जेल में लॉरेंस से जुड़ा और इसके बाद दिलीप को भी अपने साथ ले लिया।
पाली में लॉरेंस गैंग की पहली वारदात, हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह पर फायरिंग
पाली के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मणिहारी पर जीप में सवार होकर आए कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इससे जब्बर सिंह, साथी गोरधन सिंह, पर्वत सिंह व सुरेन्द्र सिंह के छर्रें लगे थे। जवाब में फायरिंग में शूटर भोला यादव नाम के आरोपी के भी गोलियां लगी थी। जांच में पता चला था कि यह फायरिंग लॉरेंस गैंग ने काला जठेड़ी से करवाई थी। इसी का बदला लेने के लिए डरी निवासी बंदी सुरेश सिंह की जब्बर सिंह ने हत्या करवाई थी, यह प्रकरण अभी चल रहा है। लॉरेंस गैंग की पाली में यह पहली वारदात थी। इसके बाद से लगातार लॉरेंस की गैंग पाली में नेटवर्क बढ़ा रही है।
रोहट में लॉरेंस गिरोह का अनिल खिलेरी पुलिस की पहुंच से दूर
पाली जिले के रोहट के निम्बली पटेलान निवासी अनिल खिलेरी विश्नोई के लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की खबर पर एडीजी क्राइम ने उनके गांव व जोधपुर के ठिकानों पर दबिश दी। यहां से उसके पिता जयराम खिलेरी एवं भाई सुनील खिलेरी को दो किलो अफीम बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किया। मौके से एक करोड़ का सोना, चांदी व 10 डम्पर अवैध बजरी का स्टॉक मिला। करोड़ों का अवैध बजरी परिवहन का हिसाब भी मिला। आरोपी अनिल खिलेरी की पाली व जोधपुर पुलिस तलाश कर रही है।
नेटवर्क खंगाल रहे हैं
लॉरेंस का पाली में नेटवर्क खंगाल रहे हैं। मुख्यालय के आदेश पर इसे खत्म करने की दिशा में काम चल रहा है। लॉरेंस व उनकी गैंग के फॉलोवर्स की तलाश की जा रही है। कार्रवाई भी की है।
- प्रवीण नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली।
Published on:
22 Mar 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
