13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर घर से भागकर रचाई शादी

लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती हुई। धीरे-धीरे युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Santosh Trivedi

Jan 05, 2018

love marriage

पाली। लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती हुई। धीरे-धीरे युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर मोबाइल नम्बर लेकर फोन पर रोजाना घंटों बातें कर लड़की को शादी के लिए राजी किया और एक दिन दोनों फरार हो गए और शादी कर ली।

परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई लड़की

घर से बेटी के गायब हो जाने पर परिजनों ने गुड़ा एंदला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आखिरकार लड़की को पुलिस ने अजमेर जिले के मसूदा से दस्तयाब किया। उसे बांगड़ अस्पताल परिसर स्थित सखी सेंटर में रखा गया। जहां देर शाम तक पुलिस लड़की से समझाइश करती रही, लेकिन वह परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई।

यहां whatsapp से चल रहा था सेक्स रैकेट, इस तरह हुआ खुलासा

दबिश देकर युवती को दस्तयाब किया, युवक नहीं लगा हाथ

जानकारी के अनुसार, सुमेरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल गई। जहां से मौका देख करीब 15 दिन पूर्व निकल गई और अजमेर जिला निवासी एक युवक से शादी रचा ली। परिजनों ने गुड़ा एंदला थाने में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में जुटी पुलिस ने अजमेर जिले के मसूदा गांव में दबिश देकर युवती को दस्तयाब किया लेकिन युवक हाथ नहीं लगा।

प्यार हुआ तो दोनों ने साथ रहने के लिए घर से भागकर शादी कर ली

युवती को बांगड़ अस्पताल परिसर स्थित सखी सेंटर पर रखा गया। जहां गुड़ा एंदला थानाप्रभारी देवीसिंह, महिला थानाप्रभारी निर्मलाकंवर, सांडेराव थानाप्रभारी सीमा जाखड़ ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अजमेर निवासी एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की फिर प्यार हुआ तो दोनों ने साथ रहने के लिए घर से भागकर शादी कर ली। युवक ठेकेदारी का कार्य करता है। पूछताछ में सामने आया कि युवक-युवती अलग-अलग धर्म से है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।