scriptराजस्थान में यहां तेज धमाकों व कम्पन से फैली दहशत, घरों से निकला शहर | Fierce blasts and panic shock in pali | Patrika News

राजस्थान में यहां तेज धमाकों व कम्पन से फैली दहशत, घरों से निकला शहर

locationपालीPublished: Mar 23, 2019 01:43:19 am

Submitted by:

abdul bari

– देर रात तक लोग सड़कों पर रहे

घरों से निकला शहर

राजस्थान के यहां तेज धमाकों व कम्पन से दहशत, घरों से निकला शहर

पाली.

शहर सहित जिले कई कस्बों व गांवों में शुक्रवार रात को धमाकों व कम्पन से दहशत फैल गई। लोग भूकम्प के झटकों का अंदेशा जताते हुए घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। देर रात तक भूकम्प की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन अनाधिकृत सूत्र इसे वायुसेना के फाइटर जेट का सोनिक बूम बता रहे थे। हालांकि प्रशासन ने भूकम्प व सोनिक बूम दोनों ही घटनाओं की पुष्टि नहीं की।
रात करीब 10 बजकर 58 मिनट पर तेज धमाके के साथ कम्पन हुआ। लोग भूकम्प का झटका समझ घरों से बाहर आ गए। एेसे तीन झटकें थोड़ी-थोड़ी देर आने से बच्चें, महिलाएं व पुरुष घरों से बाहर आ गए। गली-मोहल्लों से निकलकर लोग चौड़ी सड़कों पर आकर खड़े हो गए। पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया। शहर के हाउसिंग बोर्ड, सरदारसमंद रोड, राजेन्द्र नगर, आदर्श नगर, मिलगेट एरिया, भीतरी शहर, नहर क्षेत्र, मंडिया रोड, सुमेरपुर रोड, रामदेव रोड क्षेत्र सहित सभी कस्बों में एेसा कम्पन व धमाकों की आवाज को महसूस किया गया। शहर में सभी लोग एक-दूसरे को कॉल कर हाल-चाल पूछने लगे। इस दौरान शहर सहित आस-पास के किसी भी गांव-कस्बे में नुकसान के समाचार नहीं है।
यहां भी एेसा धमाका व कम्पन

शहर के निकट गुंदोज, रोहट, मारवाड़ जंक्शन, गोडवाड़ क्षेत्र, सोजत रोड, गिरादड़ा, हेमावास, मंडली सहित आस-पास के गांवों में एेसे धमाके व कम्पन देर रात तक सुनाई दिए। इससे यहां भी दहशत का माहौल रहा।
आखिर क्या थे धमाके व कम्पन, नहीं हो सकता स्पष्ट
इस घटनाक्रम के बाद पत्रिका को जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि भूकम्प की पुष्टि नहीं हो पाई है, साथ ही सोनिक बूम के बारे में भी आधिकारिक सूचना नहीं है। संभवत: सेना के युद्धाभ्यास के समय फाइटर जेट के तेज उड़ान भरते समय एेसा हो सकता है, जिसे सोनिक बूम कहा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो