
देर रात दो पक्ष भिड़े, एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से किया हमला, 8 घायल
सोजत.
गाड़ोलिया लोहार कॉलोनी में देर रात आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष भिड़ ( fight in two groups in pali ) गए, जिसमें आठ जने घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, घटना ( fight in two groups in pali ) के काफी देर बाद पुलिस के पहुंचने से लोगों ने रोष जताया। घटना को देखते हुए कॉलोनी व सोजत अस्पताल में पुलिस व आरएसी ( RAC ) का जाप्ता तैनात किया गया। फिलहाल इसे लेकर देर रात तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
एक-दूसरे पर लाठियों पर पत्थरों से किया हमला ( pali crime news )
पुलिस ( pali police ) के अनुसार मंगलवार देर रात गाड़ोलिया लोहार कॉलोनी में बच्चों के बीच मारपीट की घटना से बड़ों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें गाड़ोलिया लोहार कॉलोनी निवासी सूरजाराम पुत्र बुद्धाराम, मीठियादेवी पत्नी सूरजाराम, अमराराम पुत्र बुद्धाराम, रामचंद्र पुत्र पुखाराम, हेमाराम पुत्र पुखाराम, श्रवण पुत्र शेषाराम व संतोष पुत्री मगाराम तथा दूसरे पक्ष के मदारी कॉलोनी निवासी एकम पुत्र नोहरलाल मदारी घायल हो गया।
देरी से पहुंची पुलिस, दिखा आक्रोश
इस घटना के काफी देर बाद सोजत पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस पर रोष जताया। इधर, घायलों में दोनों पक्षों के पांच लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
04 Sept 2019 01:09 am
Published on:
04 Sept 2019 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
