26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक परिवार के दो पक्ष भिड़े, 13 जने घायल, फायरिंग से एक की हालत गंभीर, मौके पर पुलिस बल तैनात

अचानक हुए इस विवाद से गांव में हडक़ंप मच गया। वहीं एक युवक ने देशी बंदूक से फायर कर दिया, इसके छर्रे लगने से एक जना गंभीर घायल हो गया। सभी का उपचार मारवाड़ जंक्शन अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Abdul Bari

Aug 10, 2019

police

आस्तीन का सांप निकला कांस्टेबल: पुलिस की रेड पड़ने से पहले आरोपियों को कर दिया अलर्ट, लेकिन खुल गया भेद

मारवाड़ जंक्शन.
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के चिरपटिया गांव में शनिवार शाम को आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़ ( Fight in two sides ) गए। लाठी-भाटा जंग में दोनों पक्षों के 13 जने घायल हो गए। अचानक हुए इस विवाद से गांव में हडक़ंप मच गया। वहीं एक युवक ने देशी बंदूक से फायर कर दिया, इसके छर्रे लगने से एक जना गंभीर घायल हो गया। सभी का उपचार मारवाड़ जंक्शन अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पुलिस ( pali police ) बल तैनात किया गया है।

दोनों पक्षों के 13 जने घायल ( fight in family dispute )

थानाधिकारी गोपाल विश्नोई ने बताया कि चिरपटिया गांव में शैतानराम पुत्र रतनाराम बावरी व उदाराम पुत्र पूनाराम बावरी के बीच पारिवारिक विवाद है। शनिवार शाम को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। उनमें लाठी-भाटा जंग हो गई। इसमें दोनों पक्षों के 13 जने घायल हो गए।

अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात

झगड़े में पप्पूराम बावरी नाम के युवक ने देशी बंदूक से फायर किया, इसमें विक्रम पुत्र डूंगाराम बावरी के छर्रे लगने से वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

आफत बनी बरसात: तेज बरसात के कारण कई स्टेट हाइवे बाधित, मकानों समेत पांच सौ साल पुराना मंदिर ढहा


तार-तार हुआ गुरु-शिष्या का रिश्ता, बहला-फुसलाकर किया नाबालिग छात्रा से बलात्कार, पीड़िता गर्भवती


स्कूल जा रहे छात्र का बदमाशों ने किया किडनेप, रास्ते में हो गई कार पंचर, मौका पाकर छात्र चंगुल से छूटा