21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दुल्हन ही सबसे बड़ा धन, यह कहकर दूल्हे ने लड़की के पिता को लौटा दिए टीके के 2 लाख 51 हजार रुपए

दूल्हे जनक सिंह पुत्र नरपत सिंह उदावत को टीके में 2,51000 हजार रुपए दिए गए। दूल्हे व उसके पिता ने यह राशि वापस दुल्हन पक्ष को लौटा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jun 06, 2025

pali news

टीके की राशि लौटाते हुए। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के पाली शहर में आयोजित एक विवाह समारोह में दूल्हे और उसके परिजनों ने समाज के समक्ष नई मिसाल कायम की। शहर की सुभाष नगर क्षेत्र निवासी पदम सिंह राणावत की भतीजी व हनुमान सिंह राणावत की पुत्री के विवाह में सामुजा आहोर से बारात आई।

शिक्षा कोष में किए भेंट

दूल्हे जनक सिंह पुत्र नरपत सिंह उदावत को टीके में 2,51000 हजार रुपए दिए गए। दूल्हे व उसके पिता ने यह राशि वापस दुल्हन पक्ष को लौटा दी। उन्होंने कहा कि उनके लिए दुल्हन ही सबसे बड़ा धन है। इसके बाद वर-वधु पक्ष की ओर से राजपूत शिक्षा कोष में 11-11 हजार रुपए भेंट किए।

यह वीडियो भी देखें

आगे बढ़ें जरूरतमंद बच्चे

साथ ही पदम सिंह राणावत व प्रताप सिंह राणावत ने भी शिक्षकोष में 11-11 हजार रुपए का सहयोग किया। राशि भेंट करने वालों ने कहा कि इससे समाज के भी जरूरतमंद बच्चों आगे बढ़ सकेंगे, जिनके पास धन की कमी है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें- 121 ट्रैक्टरों वाली बारात…300 बारातियों संग ट्रैक्टर पर बैठकर आई ‘पुष्पा’, दूल्हा खुद ड्राइव कर पहुंचा ससुराल