
टीके की राशि लौटाते हुए। (फोटो- पत्रिका)
राजस्थान के पाली शहर में आयोजित एक विवाह समारोह में दूल्हे और उसके परिजनों ने समाज के समक्ष नई मिसाल कायम की। शहर की सुभाष नगर क्षेत्र निवासी पदम सिंह राणावत की भतीजी व हनुमान सिंह राणावत की पुत्री के विवाह में सामुजा आहोर से बारात आई।
दूल्हे जनक सिंह पुत्र नरपत सिंह उदावत को टीके में 2,51000 हजार रुपए दिए गए। दूल्हे व उसके पिता ने यह राशि वापस दुल्हन पक्ष को लौटा दी। उन्होंने कहा कि उनके लिए दुल्हन ही सबसे बड़ा धन है। इसके बाद वर-वधु पक्ष की ओर से राजपूत शिक्षा कोष में 11-11 हजार रुपए भेंट किए।
यह वीडियो भी देखें
साथ ही पदम सिंह राणावत व प्रताप सिंह राणावत ने भी शिक्षकोष में 11-11 हजार रुपए का सहयोग किया। राशि भेंट करने वालों ने कहा कि इससे समाज के भी जरूरतमंद बच्चों आगे बढ़ सकेंगे, जिनके पास धन की कमी है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
Published on:
06 Jun 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
