3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरवासियों के उत्साह के बीच हस्त शिल्प मेले का आगाज

- बांगड़ स्कूल मैदान में पहले ही दिन दिखा खरीदारी का उल्लास  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jan 20, 2018

Hasatshilap mela

पाली. बांगड़ स्कूल मैदान में हस्तशिल्प मेले के आगाज के साथ ही शहरवासियों का इंतजार शुक्रवार को समाप्त हो गया। यहां राजस्थान पत्रिका, बालाजी प्राइम बिल्डर्स एंड डवलपर्स तथा को-स्पोंसर नुषार इंडिया फ्यूचर टेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक बार फिर शहर में खुशियों का मेला लगाया गया, जिसका उद्घाटन विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति महेंद्र बोहरा, नुषार इंडिया फ्यूचर टेक प्राइवेट लिमिटेड से अरविंद जोशी व अतीत गर्ग, पवन रेजिडेंसी से ओम प्रकाश दायमा व दिनेश जोशी सहित पत्रिका परिवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यहां मनीष दवे के आचार्यत्व में अतिथियों ने गणपति पूजन किया। इस बार मेले में शहरवासियों के लिए देशभर के विभिन्न उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाए गए हंै। साथ ही विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्वाद का तड़का भी यहां चखने को मिलेगा। खास बात ये है कि मेले में राजस्थान, गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, बंगाल, सहारनपुर सहित कई प्रदेशों की प्रसिद्ध उत्पाद स्टॉल भी लगाई गई है, जहां पहले ही दिन शहरवासियों की भीड़ देखने को मिली। यहां बच्चों ने झूलों में झुलने का लुत्फ उठाया। मेले के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विपीन 9828581316 से सम्पर्क कर सकते हैं।

यह उत्पाद लुभा रहे

हस्त शिल्प ? मेले में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के साथ ही ऑटोमोबाइल्स, एफएमसीजी, सौंदर्य उत्पाद, उपहार वस्तुएं, फैशन परिधान, गारमेंट्स, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, आईटी प्रोडक्टस, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, टेलीकॉम, परफ्यूम, फर्नीचर, इंटीरियर्स, चमड़े के उत्पाद, हैल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स आदि लुभा रहे हैं।

सहकारी साख समितियां एम्प्लॉइज यूनियन की बैठक आयोजित

पाली. राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्प्लॉइज यूनियन की जिला स्तरीय आम सभा शुक्रवार को किसान भवन में हुई। बैठक में यूनियन जिलाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह कुम्पावत ने सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को राज्य कर्मचारियों के अनुरूप ग्रेड मिलने की बात कही। साथ ही उन्होंने व्यवस्थापकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने, केडर व स्क्रिनिग वाले व्यवस्थापकों को बैंक कर्मचारी बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर महामंत्री ओम प्रकाश ओझा ने बैंक में जमा व्यवस्थापकों के पीएफ राशि लौटाने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मतसिंह ने व्यवस्थापकों को ग्रेच्युटी राशि का भुगतान नहीं होने की समस्यां को उठाया। इस मौके पर जिला संयोजक महेंद्रसिंह जोधा सहित कई व्यवस्थापक मौजूद थे।