8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी लेने चौकी पहुंची वृद्धा को हैड कांस्टेबल ने मारी लात,वीडियो वायरल

आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हैड कांस्टेबल ने चौकी के बाहर बैठी वृद्धा को लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Nov 08, 2022

head constable kicked the old lady in pali video viral

जैतारण (पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हैड कांस्टेबल ने चौकी के बाहर बैठी वृद्धा को लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हैड कांस्टेबल को चौकी से हटा दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने हैड कांस्टेबल को निलम्बित करने की मांग की है।

वृद्धा का बेटा था वांटेड, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आनंदपुर कालू पुलिस ने बताया कि बलाडा निवासी नाथुराम पुत्र हीरालाल सांसी अवैध शराब बेचने के दो मामलों में वांटेड है। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के सोमवार शाम को घर आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और नाथुराम को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ले आई। इसके बाद नाथुराम की माता चांदुडी देवी यह पता करने के लिए चौकी पहुंची कि पुलिस उसे क्यों लेकर गई है।

यह भी पढ़ें : पचपदरा में रिफाइनरी के बाहर बवाल, वाहन फूंके, अधिकारियों व लोगों ने भागकर बचाई जान

वह चौकी के बाहर बैठ गई। वृद्धा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके पुत्र को पुलिस पीटते हुए ले गई। चौकी के बाहर हैड कांस्टेबल उमराव ने वृद्धा को चौकी के मुख्य दरवाजे से जबरन हटाने का प्रयास किया औश्र उसे लात मार दी। इसका वीडियो वायरल हो गई। इधर, वृद्धा व ग्रामीणों का आरोप है कि आनंदपुर कालू पुलिस सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के इशारों पर काम कर रही है, निर्दोष लोगों को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों मं आक्रोश है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : एटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास, गार्ड ने पकड़ा तो लात-घूसों से पीटा

हैड कांस्टेबल को हटाया
बलाडा निवासी नाथुराम दो मामलों में वांटेड है। उसे पुलिस गिरफ्तार कर लाई। वृद्धा पुलिस चौकी के बाहर आकर बैठ गई। हैड कांस्टेबल उमराव ने उसको मुख्यद्वार से हटाने का प्रयास किया। हैड कांस्टेबल को बलाड़ा चौकी से हटा दिया है।
निर्मल कुमार खत्री, थाना प्रभारी आनंदपुरकालु