
brothers
Rajasthan News: जमीन और जायदाद के लिए भाईयों में झगड़ा कोई नहीं बात नहीं है। बहुत से घर ऐसे हैं जहां भाईयों में आपसी बोलचाल बंद हुए सालों हो गए। लेकिन इस बीच ऐसे भी भाई हैं जिनका स्नेह आपको भावुक कर देगा। ऐसा ही एक मामला पाली जिले से सामने आया है। पाली जिले में चार भाईयों के और उनके परिवार के बीच ऐसा स्नेह देखने को मिला कि दो भाईयों को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के कई गांव जमा हो गए। परिजनों ने कहा कि हमारे बुजुर्गों का स्नेह मिसाल बन गया।
दरअसल पाली जिले में स्थित रूपवास गांव का यह पूरा मामला है। गांव में स्थित एक बड़े घर में चार भाई और उनका परिवार साथ रहते हैं। इनमें सबसे बड़े भाई बुधाराम की उम्र करीब नब्बे साल थी। उनसे छोटै मंगलाराम, तीसरे नंबर पर दुर्गाराम और चौथे नंबर पर मांगीलाल हैं। चारों की उम्र नब्बे से 75 साल के बीच है। चारों भाईयों में इतना स्नेह है कि दिन का अधिकतर समय सभी साथ ही बिताते रहे हैं।
ऐसे में तीसरे नंबर के भाई दुर्गाराम की तबियत कुछ दिन पहले बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी बड़े भाई बुधाराम को थी कि छोटे की तबियत खराब है। वे परिवार से इसकी जानकारी लेते रहे। पता चला कि छोटा भाई हमेशा के लिए साथ छोड़ गया तो बुधाराम की भी तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े पता चला जब तक सांसे थम चुकी थीं। परिजनों ने कहा बुधाराम और दुर्गाराम में तो इतना स्नेह था कि पूजा - पाठ समेत अन्य नित्यकर्म साथ ही करते थे। एक घंटे में ही दो भाईयों के निधन की खबर जब फैली तो आसपास के गांवों के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दोनो का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। लोगों का कहना था कि इतना स्नेह तो प्रभु श्रीराम और उनके अनुज लक्ष्मण में ही देखने को मिला था।
Published on:
18 Jan 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
