30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

नाड़ी में डूबने से तीन चचेरे भाई-बहनों की हुई मौत, बीस घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकाले शव, परिजनों का बुरा हाल

[ heavy rain in pali rajasthan ]- तीनों भाई-बहनों के शव सौंपे, गांव में माहौल गमगीन[ brother-sister drown ] - दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान के दौरान विधायक, पुलिस व अधिकारी मौजूद रहे

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 27, 2019

पाली/रायपुर मारवाड़। [ heavy rain in pali rajasthan ] जिले के रायपुर-मारवाड़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में स्थित कालाकोट गांव की नाडी में डूबे तीन चचेरे भाई बहनों के शवों को तलाश कर बाहर निकालने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार दोपहर में पाली की सिविल डिफेंस टीम के गोताखोरों ने दो शव बाहर निकाले। तीनों शवों का यहां के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया। शव मृतक के परिजनों को सौप दिए गए। शाम को गमगीन माहौल में शवो का अंतिम संस्कार किया गया।

रायपुर मारवाड़ [ Raipur-Marwar ] थानाधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार काला कोट निवासी तलवीर सिंह (12) पुत्र अमर सिंह रावत, संगीता (15) पुत्री कालू सिंह रावत व खुशबूं (8) पुत्री भगवान सिंह रावत तीनों चचेरे भाई बहन [ brother-sister drown ] है। वे गांव की नाडी में डूब गए थे। शुक्रवार देर रात को खुशबूं का शव निकाल लिया गया था, लेकिन तलवीर व संगीता के शव नहीं मिले थे। शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। पाली से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। कुछ देर में ही संगीता का शव मिल गया। जबकि देर रात हुई बारिश से नाडी में आवक बढऩे से तलवीर का शव बहकर आगे निकल गया। मशक्कत के बाद दोपहर में तलवीर का शव पानी के अंदर कंटीली झाडिय़ों में फंसा मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन [ Rescue operation ] के दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, एसडीएम भंवरलाल जनागल, थानाप्रभारी चौधरी, सबलपुरा सरपंच कानसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गांव में शोक का माहौल
कालाकोट गांव में एक ही परिवार के तीन चचेरे भाई बहनों के शव जब एक साथ गांव में पहुचे तो शोक छा गया। एसडीएम जनागल व थानाप्रभारी चौधरी ने मृतकों के आश्रितों को सांत्वना दी। एसडीएम ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने की बात कही। समाजसेवी अशोक पालडिय़ा के आग्रह पर मेहंदी फैक्ट्री डायरेक्टर मंजू गहलोत ने आश्रितों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।