
बारिश के पानी में बहा पत्थरों से भरा ट्रैक्टर, चालक व दो अन्य युवकों ने कूदकर बचाई जान, देखें पूरा वीडियो...
रायपुर-मारवाड़/जैतारण।heavy rain in pali Rajasthan : पाली जिले के जैतारण क्षेत्र के घोड़ावड़ व बलाड़ा मार्ग के बीच बह रहे वाळे में शनिवार को पत्थर से भरा ट्रैक्टर मय ट्रोली असंतुलित होकर पानी के साथ बह गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक व दो अन्य युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद ट्रैक्टर को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
बलाड़ा निवासी श्यामलाल ने बताया कि एक ट्रैक्टर की ट्रोली में पत्थर भरकर बलाड़ा से घोड़ावड़ की तरफ जा रहा था। ट्रोली में पत्थरों का वजन होने व पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रैक्टर धीरे-धीरे बहते पानी के साथ गहराई में चला गया। चालक के चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए।
घटना के बाद क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर व ट्रोली को बाहर निकाला गया। घटना के दौरान कई युवक जो पानी मे फंसे ट्रैक्टर चालक व दो अन्यों को बाहर निकालने की बजाय उनके वीडियो बनाते नजर आए।
Published on:
27 Jul 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
