28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने इन 25 जिलों में दिया ALERT

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में चक्रवाती तूफान का असर किसी भी समय दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर मारवाड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Jun 14, 2023

photo1686724589.jpeg

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में चक्रवाती तूफान का असर किसी भी समय दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर मारवाड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, च्रकवात का सबसे ज्यादा असर 16 व 17 जून को रहेगा, जिसके चलते पाली, जालोर और सिरोही में भारी बारिश और तेज अंधड़ की संभावना बनी हुई है। उधर, 25 जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। पाली जिला कलक्टर ने चक्रवात की स्थिति को देखते हुए जनता से घरों में रहने की अपील की है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।

इन जिलों के लिए अलर्ट
- 14 जून- बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, पाली।

- 15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर।
यह भी पढ़ें : बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी

- 16 जून - अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली।

- 17 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली।
यह भी पढ़ें : 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा तूफान...इन 15 जिलों में भयंकर आंधी, तूफान, बारिश का Alert
जिला कलक्टर ने की सतर्क रहने की अपील
जिला कलक्टर नमित मेहता ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।

साथ ही कलक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने के दौरान सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगरी निकाय विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल व पुलिस विभाग आदि को स्वयं के स्तर से तत्काल अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं जिससे किसी भी प्रकार की संभावित जनहानि से बचा जा सके।