scriptलाम्बियां में धूमधाम से निकाली कलशयात्रा | Kalashatra in lambiya pali rajsthan | Patrika News

लाम्बियां में धूमधाम से निकाली कलशयात्रा

locationपालीPublished: May 22, 2019 09:24:56 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

– आईमाता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत हुआ आयोजन- मुख्यलाम्बियां में धूमधाम से निकाली कलशयात्रा

Kalashatra in lambiya pali rajsthan

लाम्बियां में धूमधाम से निकाली कलशयात्रा

पाली। निकटवर्ती लाम्बियां गांव में आईमाता मंदिर (वडेर) की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार को गांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नारी शक्ति कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। रास्ते में कई जगह कलशयात्रा पर पुष्पवर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। उसके बाद दोपहर में अग्नि स्थापना, हवन कार्यक्रम हुआ। शाम को गेर नृत्य, भजन संध्या व बोलियां लगाने का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में सीरवी समाजबंधुओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।
आज होंगे यह कार्यक्रम

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत २२ मई की सुबह कलश यात्रा, भजन संध्या, बोलियां लगाने सहित कई कार्यक्रम होंगे। २३ मई को हवन, गेरनृत्य, भजन संध्या, बोलियां कार्यक्रम, २४ मई को शोभायात्रा, गेर नृत्य, भजन संध्या, बोलियां व २५ मई की सुबह मूर्ति स्थापना, कलश स्थापना, ध्वजा चढ़ाई, पूर्णाहूति व महाप्रसादी का आयोजन होगा। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। 23 मई की सुबह हवन कार्यक्रम होगा। शाम को गेरनृत्य, भजन संध्या, बोलियां लगाने का कार्यक्रम होगा। प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम २५ मई को होगा। कार्यक्रम में संत गंगासागर लाम्बियां आश्रम, नारायणलाल विजयनाड़ी रामपुरा, संत भंवर महाराज आईमाता धाम नारलाई, पुनाराम आईमाता धर्मरथ बिलाड़ा, संत जीता महाराज वडेरवास का सान्न्धिय रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो