29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News. बैंक में देर रात घुसे चोर, शातिर तरीके से दे रहे थे वारदात को अंजाम, इस तरह दबोचा लोगों ने

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajesh

Jul 30, 2018

crime

पाली
रोहट(पाली) थाना क्षेत्र के मांडावास गांव में स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक में रविवार की रात को करीबन पौने 11 बजे तीन युवकों ने बैंक में चोरी करने के लिए पीछे से वेन्टीलेटर की झाली तोड़ कर अन्दर घुस कर कैश की अलमारी को लोहे के सरिए से तोडऩे का प्रयास किया तो आस पास में ग्रामीणों को शक हो गया ओर दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया इस बीच एक युवक फरार हो गया। ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन हाथ नही आया।

इस तरह दे रहे थे वारदात को अंजाम

मांडावास गांव में स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक में रविवार की रात को खुटाणी निवासी जितेन्द्र पुत्र बाबुलाल भील, गोरख पुत्र ढलाराम भील व वीरम पुत्र भंवरलाल भील तीनों रात के साढ़े दस बजे करीब बाइक लेकर मरूधरा ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचकर बाइक खड़ी करके बैंक के पीछे की तरफ जाकर वेटीलेटर की झालियों को तोड़ कर बैंक के अन्दर घुस गए। बैंक के अन्दर घुसने के बाद बैंक में रखी कैश रखने की लोहे की अलमारी को लोहे के सरिए से तोडऩे का प्रयास करने लगे। अलमारी तो टूटी नही लेकिन लोहे के सरिए की आवाज से आस पास छतों पर सो रहे ग्रामीणों की नींद खुल गई, ग्रामीणों ने जाकर देखा तो बैंक में चोर थे।

इस दौरान आस पास मोहल्ले के सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और बैंक में चोरी करने आये जितेन्द्र व गोरख को दबोच लिया लेकिन वीरमराम अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन झाडि़यो में से होते हुएे फरार होने में कामयाब हो गया। वही जितेन्द्र व गोरख को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। इस दौरान राव राजेन्द्रसिंह, भरत गोदारा, पोकर सिंघल, शैतानसिंह राव, जोगाराम, मगनाराम, प्रकाश राव, रवि पटेल, लेखराज ओझा सहित ग्रामीणों का चोर पकडऩे में सहयोग रहा।

कम उम्र के लडक़े :-
खुटाणी निवासी जितेन्द्र, गोरख व वीरम की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है। तीनों ही लडक़े कम उम्र के होने के बाद भी चोरी की राह पर निकल पड़े ओर एक रात में अधिक रूपए एेठने के लिए बैंक में ही चोरी करने के लिए पहुंच गए। मांडावास गांव के ग्रामीणों की सजगता से बैंक में चोरी होने से रूक गई।