
बस के अंदर बैठा ड्राइवर (फोटो-सीसीटीवी फुटेज)
पाली। इंदौर से जोधपुर जा रही निजी बस के ड्राइवर की राजसमंद जिले में बैठे-बैठे अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। मृतक बस ड्राइवर जोधपुर के भोजासर गांव निवासी सतीश (35) बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के भोजासर गांव निवासी सतीश इंदौर से निजी बस लेकर जोधपुर के लिए चला था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे राजसमंद के केलवा के पास सतीश बस लेकर पहुंचा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सतीश ने अपने सहयोगी को इसकी जानकारी दी और बस की कमान उसे संभला दी।
जब उसका सहयोगी बस चलाने लगा तो सतीश पास ही बैठा रहा। तभी गोमती चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते सतीश की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। देसूरी नाल घाट तक पहुंचते-पहुंचते सतीश बेहोश होकर बस में ही गिर पड़ा। इस दौरान बस में बैठे कुछ लोगों ने आकर मदद की, लेकिन सतीश की हालत बिगड़ती ही जा रही थी।
सहयोगी चालक सतीश एक बार तो बस धीमी किया, लेकिन बस के अंदर से मददगारों के आने पर उसने फिर से बस की रफ्तार बढ़ा दी। पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि केबिन में एक महिला यात्री भी बैठी रहती है और ये सब देखती रहती है।
लोगों के आने पर महिला यात्री उठकर पीछे चली जाती है, वहीं सहयोगी ड्राइवर बिना किसी देरी किए बस तत्काल देसूरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंच गए। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। ड्राइवर के बैठे-बैठे मौत का घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
Updated on:
29 Aug 2025 08:56 am
Published on:
29 Aug 2025 06:45 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
