scriptपाली में सेन जयंती के जुलूस पर एक आवारा सांड ने यूं मचाया कहर | Many people injured by bull | Patrika News
पाली

पाली में सेन जयंती के जुलूस पर एक आवारा सांड ने यूं मचाया कहर

पाली में हुआ हादसा

पालीMay 01, 2019 / 01:49 pm

rajendra denok

accident news

सेन जयंती जुलूस में सांड ने मचाया उत्पात, कई जनें घायल

पाली. सेना महाराज की जयंती पर शहर में निकल रहे जुलूस पर एक सांड का कहर टूट पड़ा। जुलूस जब शहर के गोल निंबड़ा से गुजर रहा था तब आवारा फिर रहा एक सांड जुलूस में घुस आया। तेजी से दौड़ते हुए आए सांड ने पहले कुछ महिलाओं को चोटिल किया, फिर जुलूस में घुस गया। सांड के उत्पात से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। सांड ने तेजी से दौड़ते हुए कई महिलाओं को चपेट में ले लिया। घायलों को राजकीय बांगड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांड के उत्पात से करीब 10-12 लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जुलूस के दौरान घटी इस घटना को लेकर सेन समाज व शहरवासियों ने खासी नाराजगी जताई। आवारा पशुओं के आतंक से शहरवासियों ने मुक्ति दिलाने की मांग की है।
आवारा पशुओं का आतंक
शहर में आवारा पशुओं के आतंक से हर कोई परेशान है। शहर के हर किसी हिस्से में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। रात हो चाहे दिन आवारा पशु सडक़ों पर जमे रहते हैं। आवारा पशुओं की चपेट में आकर अक्सर लोग चोटिल होते हैं। हैरानी की बात है कि रोज घटनाएं सामने आने के बावजूद स्थानीय निकाय आवारा पशुओं की समस्या पर अंकुश नहीं लगाया पाया है। इसको लेकर शहरवासियों में आक्रोश है।

Home / Pali / पाली में सेन जयंती के जुलूस पर एक आवारा सांड ने यूं मचाया कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो