13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: 6 महीने पहले हुई शादी, 3 महीने की थी गर्भवती, खेत में सांप ने काटा, विवाहित की मौत

Pali News: खेत में फसल कटाई के दौरान सांप ने काटा था। इलाज के दौरान विवाहिता रेखा की मौत।

पाली

Rakesh Mishra

Jun 11, 2025

Pali snakebite death
मृतका का फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पाली में सादड़ी थाना क्षेत्र लाटाड़ा ग्राम में कृषि कार्य करते सर्पदंश से एक गर्भवती विवाहिता की बांगड़ अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई। उसके 3 माह का गर्भ था। परिजनों की सूचना पर एएसआई भगवान सिंह ने बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

इस आशय में पति की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि ब्यावर जिले के बिराठिया खुर्द निवासी रेखा पत्नी विजय नायक जो सास-ससुर के साथ ग्राम लाटाड़ा में काश्तकारी पर खेती करते हैं। सुबह रेखा अपने पति व सास ससुर के साथ खेत में फसल कटाई कर रही थी, उस दौरान सर्प ने हाथ पर डस लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे सादड़ी सीएचसी लाए।

यह वीडियो भी देखें

परिवार में कोहराम

यहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे रेफर करने पर परिजन बाली व उसके बाद सुमेरपुर अस्पताल ले गए। वहां रेखा की गंभीर हालत देख उसे बागड़ हॉस्पिटल भेज दिया, वह यहां पिछले 4-5 दिन से भर्ती थी। स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था, इस बीच रेखा की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें-सांप के काटने के डर से राजस्थान आए विकास की खुल गई पोल, 7 बार नहीं केवल… देखें VIDEO