23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में मॉक ड्रिल : हत्या के बाद ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोल

Mock drill: पाली में वार्षिक निरीक्षण करने आए एडीजे नार्जरी ने पुलिस की सतर्कता व कार्य प्रणाली को परखने के लिए मॉक ड्रिल करवाई। इससे पहले पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Apr 10, 2025

poly mock drill

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली पुलिस लाइन में एक बाबा की हत्या हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पत्थरबाजी की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ ग्रामीणों को प्रदर्शन स्थल से हटाया। इस बीच एक महिला से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने चेन स्नेचिंग की। यह मॉक ड्रिल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता संजीव नार्जरी की मौजूदगी में की गई।

पाली में वार्षिक निरीक्षण करने आए एडीजे नार्जरी ने पुलिस की सतर्कता व कार्य प्रणाली को परखने के लिए मॉक ड्रिल करवाई। इससे पहले पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया। एडीजे ने अधिकारियों को अपराधन पर अंकुश लगाने व आमजन में विश्वास पैदा करने को लेकर निर्देश दिए। पाली में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली।

यह वीडियो भी देखें

युवाओं को नशे से बचाने को कहा

उन्होंने क्राइम बैठक में कहा कि पुलिस का कार्य अपराध को रोकने के साथ युवाओं को नशे से दूर रखना भी है। मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं व बच्चों को अच्छे व बुरे की पहचान करवानी चाहिए। जिससे वे अपराध की राह पर नहीं जाए। पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने को कहा।

यह भी पढ़ें- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट, बुआ-भतीजे की मौत के बाद कैसी है घायलों की स्थिति, सामने आया नया अपडेट