
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के पाली शहर के मंडिया रोड क्षेत्र के चामुंडा नगर निवासी एक युवक ने 7 सितम्बर को फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पास एक पेज का सुसाइड नोट और उसके मोबाइल में दो वीडियो मिले। जिसमें उसने पत्नी और उसके प्रेमी को मौत का जिम्मेदार बताया था।
आरोप लगाया कि सिलाई मशीन और काम दिलाने के बहाने एक युवक ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी व उसके प्रेमी युवक और उसके पीहर पक्ष के लोगों ने औलाद के भी दर्शन नहीं करने दिए और उससे तीन लाख रुपए मांग रहे हैं। मृतक की बहन की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि चामुंडा नगर निवासी मुकेश जीनगर ने 7 सितम्बर को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास एक पेज का सुसाइड नोट और मोबाइल में दो वीडियो मिले। जिसमें उसने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को मौत का जिम्मेदार बताया।
बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकेश की पत्नी, राहुल राकांवत, जयेश रांकावत, सोनू समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी राहुल रांकावत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का बांगड़ अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अधिकारी ने दोनों को जेल भेज दिया।
यह वीडियो भी देखें
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि आरोपी राहुल रांकावत ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है। पत्नी के मामले में कोर्ट में चालान हो चुका है। आरोपी मृतक की पत्नी के साथ शहर के केशव नगर में रहता है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मुकेश के 9 व 12 साल के दो बेटे हैं। सात महीने पहले से बहू का राहुल से संपर्क हुआ। तब से नजदीकी बढ़ी।
Published on:
10 Sept 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
