scriptबालिकाओं ने भी कम कर दिया कॉलेज आना | NEWS : Girls also reduced to college | Patrika News

बालिकाओं ने भी कम कर दिया कॉलेज आना

locationपालीPublished: Aug 04, 2018 02:10:44 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

कॉलेज के हालात: गल्र्स कॉलेज में व्याख्याताओं के पद रिक्त, बालिकाओं को सता रही भविष्य की चिंता

Girls also reduced to college

बालिकाओं ने भी कम कर दिया कॉलेज आना

पाली। गल्र्स कॉलेज में आधे से ज्यादा व्याख्याताओं के पद रिक्त है। ऐसे
में कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को अभी से चिंता सताने लगी है
कि उनका कोर्स पूरा होगा या नहीं। व्याख्याताओं की कमी को लेकर कई बार
छात्राएं प्राचार्य से शिकायत भी कर चुकी हैं, लेकिन समाधान अभी तक नहीं
हुआ। शहर के सरकारी गल्र्स कॉलेज का सत्र शुरू हो चुका है। इसके बावजूद
बहुत कम छात्राएं कॉलेज आ रही है। छात्राओं का कहना है कि आधे से ज्यादा
व्याख्याताओं के पद रिक्त होने से कई विषयों की कक्षाएं नहीं लग रही। इस
बारे में कार्यवाहक प्राचार्य का कहना है कि रिक्त पदों को लेकर मुख्यालय
को कई बार लिख चुके हैं।
550 छात्राओं को सता रही भविष्य की चिंता
गल्र्स कॉलेज में कला व वाणिज्य संकाय में 550 छात्राओं ने प्रवेश लिया
है। दोनों संकायों के व्याख्याताओं के कई पद रिक्त होने से छात्राओं को
अध्ययन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यालय को लिखे कई पत्र
-व्याख्याताओं के रिक्त पदों को लेकर मुख्यालय को कई बार पत्र लिखा है।
विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसकी पूरी कोशिश करते हैं। जरूरत
पडऩे पर दूसरे विषय के व्याख्याता भी कालांश लेते हैं।
-भानुप्रकाश ओझा, कार्यवाहक प्राचार्य, गल्र्स कॉलेज, पाली
कई बार दिया ज्ञापन
-व्याख्याताओं के रिक्त पदों के चलते छात्राओं की पढ़ाई बाधित होगी। इसको
लेकर प्राचार्य को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन समस्या का आज तक
समाधान नहीं हुआ है।
-नीतू राजपुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष, गल्र्स कॉलेज
कर चुके हैं मांग
-व्याख्याताओं के पद रिक्त होने से कुछ विषयों की कक्षाएं नहीं लग पाती
है। इसके चलते कई छात्राएं कॉलेज तक नहीं आती। रिक्त पदों को लेेकर पूर्व
में भी हम कई बार व्याख्याता लगाने की मांग कर चुके हैं।
-शिक्षा साल्वी, छात्रा, बी.कॉम फाइनल
कॉलेज में व्याख्याताओं के इतने पद हैं रिक्त
पद स्वीकृत रिक्त
प्राचार्य 01 00
व्याख्यात (एकाउंट) 02 01
व्यवसाय प्रशासन 02 01
आर्थिक प्रशासन
एवं वित्तीय प्रबंधन 02 01
चित्रकला 02 02
अंग्रेजी 01 01
राजनीति विज्ञान 01 01
हिन्दी 02 01

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो