
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाली। जिले के एक गांव की नाबालिग से पाली के एक युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसे बुला लिया और एक गेस्ट हाउस में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक गेस्ट हाउस छोड़कर चला गया। तब नाबालिग उसके पीछे मोहल्ले तक पहुंच गई जहां से ग्रामीणों ने उसे ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचाया। यहां से उसे सखी सेंटर रखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि एक गांव की किशोरी जो सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक के सम्पर्क में आई। उससे गहरी दोस्ती हो गई। 9 जुलाई को युवक ने किशोरी को पाली बुला लिया और एक गेस्ट हाउस में बलात्कार किया। किशोरी ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक नाराज होकर चला गया।
यह देख नाबालिग भी उसके पीछे-पीछे उसके मोहल्ले तक पहुंच गई। बाद में उसे ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने उसे सखी सेंटर छोड़ा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। नाबालिग ने परिजनों के साथ 10 जुलाई को पुलिस थाने में युवक के खिलाफ बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी।
Updated on:
11 Jul 2025 08:46 pm
Published on:
11 Jul 2025 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
