
सोजत। सोजत शहर का बेरा चगोनिया। शादी समारोह को लेकर दुल्हन सा शृंगार। बारातें आईं। यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए कौतूहल नहीं था। बुधवार को जब बारातें यहां से विदा हुई, तब कौतूहल जागा। सभी बाराती हाथों में हेलमेट के बॉक्स लेकर निकलते दिखे। शादी में भला हेलमेट का क्या औचित्य! बारातें तो बसों में आई थीं।
माली समाज के इस बेरे पर मंगलवार रात हुई मुकनाराम साहेब की दो दोहितियों की शादी ने सोजत समेत पूरे पाली जिले को वह संदेश दिया जो सड़क सुरक्षा के नाम पर आधा दर्जन सरकारी विभाग आज तक नहीं दे पाए। संभवत: पूरे राज्य में इस शादी का यह पहला मौका था जब बारातियों को विदाई की रस्म में हेलमेट भेंट की सौगात दी गई। इस दौरान दो बारातों में शामिल बारातियों को साठ से अधिक हेलमेट भेंट किए गए।
दूल्हे समेत बारातियों ने ली हेलमेट के उपयोग की शपथ
शादी-समारोह में दूल्हों समेत बारातियों को हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। सोजत में यह पहला विवाह समारोह था, जिसमें हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट कर अनूठी मिसाल कायम की गई।
हर दिन एक व्यक्ति सड़क हादसे में दम तोड़ता है
जिले में पिछले चार साल में सड़क हादसों में लोगों की मौत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आंकड़ों पर नजर डाले तो 2014 से लेकर अब तक औसतन प्रतिदिन दो सड़क हादसे होते है। इसी लिहाज से प्रतिदिन एक व्यक्ति इन हादसों में दम तोड़ देता है।
पत्रिका व्यू
चगोनिया में जो पहल की गई है वह वाकई काबिले तारीफ है। जहां पुलिस विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सड़क हादसों में हर दिन एक व्यक्ति की मौत होती है, वहां शादी में वधू पक्ष द्वारा उसके सुहाग को लम्बी आयु देने में हेलमेट का महत्व काफी है। एक छोटे से गांव में इस महत्व को समझा गया है। काश बड़े शहरों में भी लोग इसे समझें और अमल में लाए।
Updated on:
30 Nov 2017 10:56 am
Published on:
30 Nov 2017 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
