12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panther Attack: राजस्थान में पैंथर का आतंक, आधा KM तक बाइक सवार का किया पीछा, झपट्टा मारकर नीचे गिराया

Panther Attack in Pali: पाली में पैंथर की आमद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सरपंच लाभुराम देवासी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jan 21, 2025

Panther Attack

फाइल फोटो

राजस्थान के पाली में एक बार फिर पैंथर ने हमला किया है। पैंथर ने पाली के देसूरी में एक बाइक सवार पर हमला किया। इसमें बाइक सवार घायल हुआ है। वहीं दूसरा बाइक सवार फिसलने से चोटिल हुआ है। पैंथर के हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

पहली घटना देसूरी के घाणेराव-गुडा भोपसिंह गांव के बीच में हुई। यहां एक पैंथर ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया। दरअसल बाइक सवार युवक कुछ कार्य के चलते क्षेत्र से जा रहे थे। इस दौरान पैंथर उनके पीछे पड़ गया। पैंथर ने करीब आधा किलोमीटर तक बाइक सवारों का पीछा किया। इसके बाद पैंथर ने बाइक के पीछे बैठे युवक पर झपट्टा मार दिया। हमले के बाद युवक बाइक से नीचे गिर गया। इस दौरान शोर मचाने पर पैंथर मौके से भाग गया। हमले में घायल युवक नारायण का देसूरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइक सवार का किया पीछा

वहीं मंगलवार सुबह पैंथर एक बार फिर गुडा भोपसिंह से घाणेराव आ रहे बाइक सवार के पीछे पड़ गया। इससे घबराकर बाइक सवार से स्पीड बढ़ा दी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी के गिरने से युवक चोटिल हो गया है। हालांकि पैंथर इस बाइक सवार पर हमला करने में विफल रहा है।

गांव में दहशत

गौरतलब है कि पाली के कानेलाव गांव में पैंथर की आमद ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। खेतों की रखवाली के लिए जा रहे किसानों ने जब पैंथर को देखा तो भय के कारण खेतों की ओर जाने से कतराने लगे। घटना के बाद गांव के लोग न केवल सतर्क हो गए है, बल्कि उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है। गुंदोज निवासी किसान सुरेन्द्र को अपने खेत पर जाते समय रास्ते में अचानक पैंथर दिखा। उसने वीडियो बनाया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।

ग्रामीणों की चिंता

सरपंच लाभुराम देवासी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वन विभाग को सूचित किया। उन्होंने कहा कि पैंथर की मौजूदगी से गांव के लोग भयभीत हैं और खेतों में जाना अब खतरे से खाली नहीं है। पैंथर की मौजूदगी ने ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

किसान रात के समय फसलों की रखवाली के लिए जाते थे। अब इस खतरे के चलते खेतों में जाने से कतराने लगे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पैंथर के हमले का खतरा न केवल इंसानों पर है, बल्कि उनके मवेशियों और अन्य पशुधन पर मंडरा रहा है।

यह वीडियो भी देखें

कोठार गांव में बकरी का शिकार

वहीं बाली उपखण्ड क्षेत्र कोठार गांव के निकटवर्ती लिलोडा पहाड़ी के पास एक पैंथर ने एक बकरी का शिकार कर दिया और दो अन्य बकरियां लापता हो गईं। यह घटना सोमवार सुबह की है।

ग्रामीणों के अनुसार पैंथर ने पहले भी इस क्षेत्र में बकरियों का शिकार किया। वन विभाग को सूचित करने के बावजूद पैंथर पकड़ा नहीं जा सका है। बकरी मालिक विर्भानाराम देवासी ने बताया कि उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।'

यह भी पढ़ें- पिता को चाय देने जा रही थी मासूम, खेत में घात लगाकर बैठा था पैंथर और फिर…