scriptपीसीसीबी ऋण घोटाला मामला : पूर्व बैंक मैनेजर व बिचौलिया गिरफ्तार | PCCB loan scam case: Former bank manager and middleman arrested | Patrika News

पीसीसीबी ऋण घोटाला मामला : पूर्व बैंक मैनेजर व बिचौलिया गिरफ्तार

locationपालीPublished: Oct 31, 2018 09:47:06 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-आरोपी दो दिन के रिमांड पर

PCCB loan scam case: Former bank manager and middleman arrested

पीसीसीबी ऋण घोटाला मामला : पूर्व बैंक मैनेजर व बिचौलिया गिरफ्तार

खिंवाड़ा/पाली। कस्बे के पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में किसान संबल योजना सहित विभिन्न योजनाओं में किसानों के नाम फर्जी दस्तावेज के जरिए करीब चार वर्ष पूर्व चार करोड़ से अधिक राशि का घोटाला करने के मामले में फरार पूर्व बैंक मैनेजर व बिचौलिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खिंवाड़ा थाना प्रभारी सुरेश सारण ने मंगलवार को दबिश देकर खिंवाड़ा पीसीसीबी के पूर्व शाखा प्रबंधक पाली निवासी कन्हैयालाल पुत्र नारायणलाल मेघवाल व निपल निवासी बिचौलिए कांतिलाल पुत्र गुलाब नागर को गिरफ्तार किया। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
यह था मामला
आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2015-16 में 15 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए थे। बैंक में किसान संबल योजना सहित विभिन्न योजनाओं में किसानों के नाम फर्जी दस्तावेज के जरिए करीब चार करोड़ रुपए की राशि का घोटाला किया था। कर्ज तले दबे ख्ंिावाड़ा निवासी चान्दमल थोनक ने अपने घर पर ही छह अप्रेल 2015 को जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की थी।
छह आरोपित 73 दिन तक रिमाण्ड पर रहे थे
इस मामले में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक कन्हैयालाल परिहार 25 दिन तक लगातार रिमाण्ड पर रहे थे। उदयराज मेघवाल 21 दिन, बैंक के तत्कालीन एमडी योगेश पाठक 10 दिन, हंसाराम मेघवाल 9 दिन, बैंक के सीनियर मैनेजर हाजी खान दो दिन व कांतिलाल नागर छह दिन तक पुलिस रिमाण्ड पर रहे थे।
अभय कमांड सेंटर से वायर, कॉपर चोरी
पाली। बांगड़ स्कूल परिसर में बन रहे अभय कमांड सेंटर से चोर वॉयर व कॉपर चोरी कर ले गए। इसको लेकर ठेकेदार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार धर्मपुरा (बावला) जिला फजिलका पंजाब हाल बांगड़ राजकीय सीनियर विद्यालय निवासी रणबीर कुमार पुत्र राजकुमार कुमावत ने रिपोर्ट दी कि बांगड़ स्कूल परिसर स्थित अभय कमांड सेंटर से 25 अक्टूबर की रात कोई वायर व कॉपर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो