scriptयहां भोर की पहली किरण के साथ ही भक्ति में लीन हो जाते है श्रद्धालु | people pray to god there | Patrika News

यहां भोर की पहली किरण के साथ ही भक्ति में लीन हो जाते है श्रद्धालु

locationपालीPublished: Apr 26, 2019 12:27:54 am

Submitted by:

Rajeev

शिव आराधना में डूबे रहे श्रद्धालु, गूंजे जयकारे
– आम्लेश्वर महादेव का तृतीय वार्षिकोत्सव

pali patrika

यहां भोर की पहली किरण के साथ ही भक्ति में लीन हो जाते है श्रद्धालु

पाली. श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति पाली के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन रोड महालक्ष्मी मंदिर के सामने स्थित आम्लेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजन हो रहा है। महोत्सव के तहत गुरुवार शाम आठ बजे शिव की स्तुति का कार्यक्रम शिव आराधना आचार्यों के सान्निध्य में हुआ। इसमें शिव महिम्न, शिव तांडव, नटराज स्तुति का सुसंस्कृत एवं वैदिक रीति से पठन किया गया। शिव की भजन आराधना कमला त्रिवेदी, भगवती व्यास, वीणा दवे, कमलेश दवे, कुसुम व्यास द्वारा की गई। यहां अधिशासी अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम महेश व्यास उपस्थित रहे। सचिव योगेन्द्र ओझा ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं व दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमाली समाज अध्यक्ष एडवोकेट पी.एम.जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मणि अभिषेक, सूर्योदय पूर्व 6 से 7 बजे तक मणि दर्शन, 8 से 10 बजे तक मूल शिवलिंग एवं सांवरिया अभिषेक, 10.15 बजे ध्वजा पूजन, 10.30 बजे से शृंगार दर्शन, 10.45 बजे से सम्मान समारोह, 12.39 बजे ध्वजा रोहण एवं कलश पूजन, एक बजे सम्मान समारोह निरन्तर एवं 1.30 बजे प्रसादी का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की व्यवस्था में कोषाध्यक्ष राकेश दवे, उपाध्यक्ष नरपत दवे, राजेश त्रिवेदी, हरवंश दवे, अभिषेक व्यास, अनुज दवे, सिद्धार्थ दवे, नीता अवस्थी, जयश्री जोशी, सीमा जोशी, निशा दवे, भगवती त्रिवेदी, सुरेखा दवे, प्रेमलता त्रिवेदी आदि जुटे रहे।
महिलाओं ने किया अमृतगान
महिला मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि बाईसी बगेची परिसर में शिव भजन कार्यक्रम हुआ। इसमें संतोष दवे, रेखा बोहरा, विजयलक्ष्मी जोशी, अनुपमा, कुसुम दवे, रेणु जोशी, चन्द्रा व्यास, शकुन्तला व्यास, रश्मि, लक्ष्मी, सज्जनदेवी आदि महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए। सह संयोजक मनोहरलाल व्यास एवं दिनेश दवे ने बताया कि प्रथम अभिषेक नारिकेल रस, द्वितीय आमरस, तृतीय इक्षुरस, चतुर्थ फलोदक रस एवं पंचम सुगन्धित पुष्प रस से किए गए। अभिषेक में हेमन्त ओझा, प्रदीपदयाल दवे, हरीश व्यास मोतीलाल, जितेन्द्र व्यास, के.पी.व्यास, मीरा व्यास मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो