
पाली। मारवाड़ जंक्शन से खामलीघाट तक चलने वाली प्रदेश की पहली हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया जाएगा। मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने मीटर गेज रेलवे प्लेटफार्म पर चल रही कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने वहां कार्य कर रहे कार्मिकों को तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों से हेरिटेज ट्रेन के खड़े रहने से लेकर उद्घाटन के बाद रवाना होने व प्रतिदिन चलने वाला मारवाड़ जंक्शन से मावली मीटर गेज ट्रेन की लेकर भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। निर्माणाधीन मीटर गेज रेलवे प्लेटफार्म व अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मौके एडीआरएम बलदेव, वरिष्ट मंडल इंजीनियर बिपिनभीम सिंह, सीनियर डीसीएम सुनीलकुमार महला, स्टेशन अधीक्षक राजूलाल धवन, सीटीआई जयकुमार गुर्जर, आईपीएफ मदनलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हेरिटेज ट्रेन में एक टिकट का किराया होगा 1900 रुपए
मारवाड़ जंक्शन से खामलीघाट तक चलने वाली इस हेरिटेज स्पेशल ट्रेन में एक यात्री का किराया 1900 रुपए निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर फुलाद, गोरमघाट होते हुए 11 बजे खामलीघाट पहुंचेंगी। खामलीघाट से यह ट्रेन पुन: दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी जो शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेंगी। ट्रेन में सफर करने वालों को कामली घाट में रेलवे की ओर से ही भोजन कराया जाएगा, जिसका यात्रियों को रेलवे को अलग से भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि इस ट्रेन को स्पेशल लुक देने के लिए भाप के इंजन का आकार दिया गया है। वहीं इस हेरिटेज ट्रेन में 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच भी लगाया गया है। वहीं ट्रेन में सपर करने वाले यात्री कहीं भी इस ट्रेन को रुकवाकर मनोहारी दृश्य देख सकते हैं।
Published on:
04 Oct 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
