28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां दौड़ेगी रेल बस, यात्री प्राकृतिक छटा का ले सकेंगे आनंद

Rail Bus In Rajasthan: मारवाड़ से देवगढ़ मदारिया तक रेलबस चलाना प्रस्तावित है। 52 किलोमीटर के इस मीटर गेज रेलवे ट्रैक पर जल्द रेल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Santosh Trivedi

Apr 10, 2023

rail_bus_pali_rajasthan.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/पाली @ पत्रिका. Rail Bus In Rajasthan: मारवाड़ से देवगढ़ मदारिया तक रेलबस चलाना प्रस्तावित है। 52 किलोमीटर के इस मीटर गेज रेलवे ट्रैक पर जल्द रेल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार यूपी में मथुरा से बांके बिहारी के भक्तों लिए वृंदावन जाने वाली रेल बस अब मारवाड़-मावली के मीटर गेज ट्रेक पर सरपट दौड़ती दिखेगी। मारवाड़ से देवगढ़ मदारिया तक का ट्रेक प्राकृतिक सौंदर्य की छंटा बिखेरता है। जिसका इस रेल बस से यात्री आनन्द ले सकेंगे और प्राकृतिक सौन्दर्य को निहार सकेंगे।

रेल बस का परीक्षण:
हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक्सपर्ट की मौजूदगी में इस रेल बस का मावली-मारवाड़ ट्रैक पर परीक्षण किया गया। परीक्षण पूरा होने के बाद ही अधिकृत रूप से इसके संचालन का प्लान तैयार कर रेलवे इसे चलाने की घोषणा करेगा। जानकारी के अनुसार रेल बस का नाम राधा रानी है। रेलबस मथुरा डिवीजन से आई है। वहां पर मीटर गेज के स्थान पर ब्रॉडगेज लाइन होने से इस रेलबस को यहां भेजा है।

रेलबस मावली स्टेशन पहुंची:

मारवाड़ से मावली तक रेलबस चलाना प्रस्तावित है। रेलबस मावली स्टेशन पर आ चुकी है। इसे चलाने को लेकर तैयारी की जा रही है। अभी तक इसका कोई शेड्यूल तय नहीं किया है।
-विवेक रावत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अजमेर मंडल

यह भी पढ़ें : अकेली महिला यात्री को छोड़ने ब्यावर से वापस सेंदड़ा भेजनी पड़ी रोडवेज बस

मीटर गेज पर चलती है रेल बस:
यह रेल बस मीटर गेज पर ही चलती है। इसमें एक कोच होता है। उसी में इंजन लगा होता है। जिले में एकमात्र मीटर गेज ट्रेक मारवाड़-मावली के बीच है। जो मारवाड़-मेवाड़ को जोड़ता है।