24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों से हटाए जाएंगे एसी और स्लीपर कोच, जानिए क्यों

बाड़मेर-मथुरा -बाड़मेर सुपरफास्ट में बाड़मेर से 3 दिसंबर व मथुरा से 4 दिसंबर से एक सेकंड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी होगी

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jul 16, 2024

Railway News: रेलवे की ओर से चुनिंदा ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोचों में कटौती कर जनरल कोच बढ़ाने की कवायद की गई है। जोधपुर मंडल की छह जोड़ी ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 16 नवंबर और जम्मूतवी से 18 नवंबर से एक थर्ड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी के डिब्बे की वृद्धि की जाएगी। इसी तरह ट्रेन 22965/22966 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 15 नवंबर व भगत की कोठी से 16 नवंबर से एक थर्ड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बे की, ट्रेन 22931/22932 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट में बान्द्रा टर्मिनस से 15 नवंबर व जैसलमेर से 16 नवंबर से दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों के स्थान पर दो साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जाएगी।

इनमें भी बढ़ेंगे साधारण कोच

ट्रेन 22995/22996 दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट में दिल्ली से 16 नवंबर व जोधपुर से 17 नवंबर से एक थर्ड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बे, ट्रेन 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट में बाडमेर से दो दिसंबर व दिल्ली से तीन दिसंबर से एक सेकंड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बे, एक फर्स्ट एसी कोच के स्थान पर एक फर्स्ट मय सेकेंड एसी डिब्बे, ट्रेन 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा -बाड़मेर सुपरफास्ट में बाड़मेर से 3 दिसंबर व मथुरा से 4 दिसंबर से एक सेकंड एसी कोच के स्थान पर एक साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी होगी। वहीं एक फर्स्ट एसी कोच के स्थान पर एक फर्स्ट मय सेकेंड एसी डिब्बा लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने इन दो ट्रेनों को कर दिया रद्द, रणथंभौर सुपरफास्ट री-शेड्यूल, लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द