5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना

- शहर की सडक़ों पर बहा पानी, किसानों के चेहरे खिले

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 23, 2020

पाली में जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना

पाली में जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना

पाली। Rain with strong wind In Pali : मानसून का इंतजार बस अब समाप्त होने को है। मंगलवार दोपहर बाद आसमान में अचानक बादलों ने ढेरा डाल दिया। इसके बाद तेज हवा के साथ पाली शहर में करीब एक घंटे तक बरसात हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। सडक़ें भी तरबतर हो गई। वहीं जिले के कस्बों व गांवों में भी हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आए।

मंगलवार दोपहर बाद आसमान में अचानक बादलों ने ढेरा डाल दिया। तेज हवा के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। कुछ देर के बाद बारिश तेज होने लगी। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं शहर के साथ जिले के कस्बों व गांवों की सडक़ें तरबतर हो गई। इससे किसानों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली। पाली शहर सहित जिले के रोहट, निमाज, गुंदोज, हेमावास, आऊवा, राणावास सहित कई कस्बों व गांवों में रूक-रूककर बारिश हुई।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पाली, सिरोही, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बुधवार को अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें डूंगरपुर और बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी प्रकार गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने चित्तौडगढ़़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।