scriptPIE summer camp: कौशल निखारने की पाठशाला पाई समर कैंप का आगाज, हो रहे ऑन स्पॉट पंजीयन | Rajasthan News: PIE summer camp started for skills improvement | Patrika News
पाली

PIE summer camp: कौशल निखारने की पाठशाला पाई समर कैंप का आगाज, हो रहे ऑन स्पॉट पंजीयन

Rajasthan News: शिविर को लेकर शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए ऑन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है

पालीMay 27, 2024 / 11:50 am

Rakesh Mishra

PIE summer camp
Rajasthan News: ग्रीष्मावकाश में शहर के खैरवा रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में सोमवार से कौशल निखारने की पाठशाला शुरू हो गई है। इससे पहले ऑनलाइन पंजीयन में छूट के कारण बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं ने आवेदन किया। वहीं शिविर के पहले दिन ऑन स्पॉट पंजीयन भी हो रहे हैं। राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से 27 मई से शुरू होने वाला शिविर 7 जून तक चलेगा। शिविर के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए युवाओं व बच्चों के अधिक पंजीयन कराने से सीटों की संख्या बढ़ाई है। पाई समर कैप के 20 से अधिक कोर्सेज में शहर की जानी-मानी फैकल्टीज प्रशिक्षण देंगी। लर्निंग व खास एक्टिविटी कोर्सेज प्रतिभागी पसंद से चुन सकते हैं। इस समर कैंप में भाग लेने व जानकारी प्राप्त करने के लिए 9983007571 व 8890484010 पर सपर्क कर सकते हैं।

हाथों-हाथ करवाएंगे पंजीयन

शिविर को लेकर शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए ऑन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। इसके तहत बच्चे व युवा पहले दिन हाथों-हाथ पंजीयन करवाकर इसका हिस्सा बन सकेंगे। शिविर में स्वीमिंग, बॉलीवुड डांस, स्केटिंग, आर्ट एण्ड क्रॉट, पेंटिंग, योगा, जुबा के साथ 20 से अधिक कोर्स है। इन सभी कोर्स में हर प्रतिभागी अपने कौशल को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

बस से पहुंच सकेंगे शिविर स्थल

पाई समर कैप के लिए सुबह सात बजे से दो बसों की व्यवस्था की गई है। इसके तहत एक बस हाउसिंग बोर्ड साई बाबा मंदिर से रवाना होगी, जो मिलगेट, स्टेशन चौराहा, गांधी मूर्ति, जनता बुक डिपो होते हुए जीडी गोयनका स्कूल पहुंचेगी। वहीं दूसरी बस नया बस स्टैण्ड से रवाना होगी, जो कलक्ट्रेट शाखा, सूरजपोल होते हुए शिविर स्थल पहुंचेगी। इन बसों से शिविरार्थी स्कूल पहुंच सकेंगे।

Hindi News/ Pali / PIE summer camp: कौशल निखारने की पाठशाला पाई समर कैंप का आगाज, हो रहे ऑन स्पॉट पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो