scriptबांगड़ में एनएसयूआई-एबीवीपी का सूपड़ा साफ, निर्दलीय ने मारी बाजी, समर्थकों ने जमकर लगाए नारे | Result of college students union election in Pali Rajasthan | Patrika News

बांगड़ में एनएसयूआई-एबीवीपी का सूपड़ा साफ, निर्दलीय ने मारी बाजी, समर्थकों ने जमकर लगाए नारे

locationपालीPublished: Aug 28, 2019 08:14:01 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– बांगड़ व लॉ कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते
Result of students union election in Pali :- कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई का कब्जा
 

बांगड़ में एनएसयूआई-एबीवीपी का सूपड़ा साफ, निर्दलीय ने मारी बाजी, समर्थकों ने जमकर लगाए नारे

बांगड़ में एनएसयूआई-एबीवीपी का सूपड़ा साफ, निर्दलीय ने मारी बाजी, समर्थकों ने जमकर लगाए नारे

पाली। Result of students union election in Pali : छात्रसंघ चुनाव में जिले के सबसे बड़े बांगड़ महाविद्यालय में इस बार बाजी पलट गई। एबीवीपी और एनएसयूआई का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। कई साल तक कॉलेज में दबदबा बनाने वाली एनएसयूआई को भी तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। एबीवीपी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे गोपालसिंह राजपुरोहित ने 583 मतों से जीत दर्ज कराई। उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद भी निर्दलीय पैनल जीता है।
इसी तरह, कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया। एनएसयूआई की चर्चिल बोहरा चुनाव जीत गई। वहीं लॉ कॉलेज में निर्दलीय गीता बालोटिया अध्यक्ष चुनी गईं। सुमेरपुर के राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई ने पूरे पैनल पर कब्जा जमाया। बाली में डीएएसएफआई का उम्मीद अध्यक्ष पद पर विजयी हुआ। फालना व रायपुर कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में एबीवीपी सफल रहीं। सोजत में भी एनएसयूआई का दबदबा रहा।
बांगड़ कॉलेज :
अध्यक्ष – गोपालसिंह राजपुरोहित, निर्दलीय (583 मतों से जीते)
उपाध्यक्ष – दीपक सोनी, निर्दलीय (452 मतों से जीते )
महासचिव – जयकुमार सावलानी, निर्दलीय (234 मतों से जीते )
संयुक्त सचिव – अजय, निर्दलीय (561 मतों से जीते)
कन्या महाविद्यालय :
अध्यक्ष – चर्चिल बोहरा, एनएसयूआई
उपाध्यक्ष – संतोषकुमारी, एनएसयूआई
महासचिव – नेहा लखारा, एबीवीपी
संयुक्त सचिव – लीला चौहान, एनएसयूआई

लॉ कॉलेज :
अध्यक्ष – गीता बालोटिया, निर्दलीय
उपाध्यक्ष – हार्दिक बंसल, एबीवीपी
महासचिव – गौतम आचार्य, एबीवीपी
संयुक्त सचिव – कुसुम, एबीवीपी
सुमेरपुर कॉलेज :
अध्यक्ष -भूपेन्द्रसिंह, एनएसयूआई (निर्विरोध)
उपाध्यक्ष – वर्षाकंवर, एनएसयूआई
महासचिव – कुलजीत कुम्पावत, एनएसयूआई
संयुक्त सचिव – देवाराम, एनएसयूआई

सोजत कॉलेज :
अध्यक्ष – अतुल भट्ट, एनएसयूआई
उपाध्यक्ष – पिंटू चौहान, एनएसयूआई
महासचिव – जवरीलाल तंवर, एनएसयूआई
संयुक्त सचिव – महेन्द्र रहिया, एनएसयूआई
बाली कॉलेज :
अध्यक्ष – करण चौधरी, डीएएसएफआई
उपाध्यक्ष – हिमांशु रावल, आरसीपी
महासचिव – मुकेश मीणा, डीएएसएफआई
संयुक्त सचिव -अजयकुमार, आरसीपी

फालना कॉलेज :
अध्यक्ष -महेन्द्र सीरवी, एबीवीपी
उपाध्यक्ष -फरहानखान, एनएसयूआई
महासचिव – जयपालसिंह, निर्दलीय
संयुक्त सचिव -मनीष वैष्णव, एबीवीपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो