script

दो किलोमीटर की दायरे में 15 साल में 31 मौत, 158 घायल, जिम्मेदार कौन

locationपालीPublished: Dec 03, 2019 10:32:20 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

– ट्रांसपोर्ट नगर से नहर पुलिया मार्ग बना हादसों मार्गहादसों का कारण – सड़क किनारे अतिक्रमण, खस्ताहाल सड़क ओर बेतरतीब यातायात

दो किलोमीटर की दायरे में 15 साल में 31 मौत, 158 घायल, जिम्मेदार कौन

दो किलोमीटर की दायरे में 15 साल में 31 मौत, 158 घायल, जिम्मेदार कौन

पाली। शहर का नहर पुलिया मार्ग हादसों का मार्ग बनता जा रहा है। पिछले 15
वर्षों में इस मार्ग पर हुए हादसों में 31 शहरवासियों की अकाल मौत हो गई
तथा 158 लोग घायल हो चुके है। इन हादसों के पीछे प्रमुख कारण सड़क किनारे
अस्थाई अतिक्रमण, खस्ताहाल सड़क, बेतरतीब यातायात व सड़कों पर विचरण कर
रहे पशु है। पूर्व में भी कई बार इस मार्ग को व्यवस्थित करने की मांग उठी
नगर परिषद व प्रशासन ने शहरवासियों के घावों पर मरहम लगाने के लिए
आनन-फानन में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की लेकिन कुछ दिनों बाद
फिर से यह मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आ गया। हाल ही में इस मार्ग पर
रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। अतिक्रमण हटाने, सड़क के बीच
डिवाइडर बनाने की मांग जिम्मेदारों के पास पहुंची। जिन्होंने इस मार्ग पर
हो रखे अतिक्रमण चिन्हिृत करने, डिवाइडर बनाने व सड़क को दुरुस्त करने की
कार्ययोजना बनाई है लेकिन हकीकत य है कि नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक
दस्ते के जिम्मेदारों की अनदेखी से कुछ माह बाद फिर से यह मार्ग
अतिक्रमण की चपेट में आ जाता है। इस बार इस मार्ग को सुधारने की
जिम्मेदारी एसडीएम ने ली है। ऐसे में शहरवासियों को आश है कि हादसों का
मार्ग बना नहर पुलिया मार्ग पर आने वाले कुछ दिनों में बदली हुई तस्वीर
नजर आएगी।
2005 से अब तक 31 मौते
वर्ष 2005 से अब तक ट्रांसपोर्ट नगर से नहर पुलिया मार्ग तक हुए सड़क
हादसों में 31 शहरवासियों की मौत हो गई। जिससे उनके परिवारों पर दुखों का
पहाड़ टूट पड़ा। ओर 158 शहरवासी घायल हो गए। जिनमें से कईयों को जीवन भर
के लिए दिव्यांग बना दिया। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता गणपतसिंह
राजपुरोहित द्वारा सूचना के अधिकार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली
के कार्यालय से ली सूचना में सामने आया।
जिम्मेदारों की उदासीनता से बढ़े हादसे
ट्रांसपोर्ट नगर से बांगड़ स्कूल तिराहा तक का मार्ग सालों से अतिक्रमण
की चपेट में है। आलम यह है कि नगर परिषद के डीओसी गैंग की मेहरबानी से इस
मार्ग पर जगह-जगह अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण की भरमार हो रखी है लेकिन
कार्रवाई नहीं किए जाने से यह मार्ग संकरा हो रखा है। जिसके कारण हादसे
होते है। इसके साथ ही इस मार्ग पर विचरण करने वाले पशु, खस्ताहाल सड़क
मार्ग भी हादसों के प्रमुख कारणों में से एक है।
जिम्मेदारों के जवाब सून लीजिए

इस बार करेंगे प्रभावी कार्रवाई
इस मार्ग पर हो रखे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई चल
रही है। आगे फिर से यह मार्ग अतिक्रमण की भेंट न चढ़े इसके लिए प्रभावी
कार्रवाई अमल में लाएंगे।
– रेखा भाटी, सभापति नगर परिषद, पाली
यातायात पुलिस दिखाएंगी सख्ती
नहर पुलिया मार्ग पर हाथ ठेलों वालों व सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े कर
किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए यातायात पुलिस अभियान चलाएगी। तथा
इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। जिससे फिर से यह मार्ग अतिक्रमण की चपेट में
नहीं आए।
– आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पाली
वर्ष मौत घायल
2005 03 13
2006 00 17
2007 00 05
2008 06 15
2009 04 13
2010 02 08
2011 06 23
2012 02 13
2013 00 09
2014 03 06
2015 00 14
2016 02 06
2017 01 07
2018 01 05
2019 01 04

ट्रेंडिंग वीडियो